डिडौली/जिला अमरोहा - शादी का झांसा देकर 9 वर्ष तक किया दुष्कर्म, अब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दहेज मे माँगे 20 लाख, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 17, 2025

डिडौली/जिला अमरोहा - शादी का झांसा देकर 9 वर्ष तक किया दुष्कर्म, अब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दहेज मे माँगे 20 लाख, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ 9 वर्ष पर शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो बनाई व फोटो भी खींच लिए। अब शादी करने के लिए युवक व उसके परिजन दहेज मे 20 लाख रूपये की मांग कर रहे है। इस मामले को लेकर हुई पंचायत के बाद पीड़िता ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए युवक व उसकी बहन सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।


डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती की मुलाकात वर्ष 2016 मे एक शादी समारोह के दौरान गांव नीलखेड़ी निवासी पिंटू से हुई थी। युवती का आरोप है कि इस युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल मे फंसा लिया और शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। इसी दौरान गत 26 जून 2024 को युवक ने युवती को पाकबाड़ा स्थित एक होटल मे बुलाया और दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली।


आरोप है कि युवती द्वारा शादी के लिए कहे जाने पर युवक व उसके परिजनो ने दहेज मे 20 लाख रूपये की मांग की और अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। इस मामले को लेकर दोनो पक्षो के बीच पंचायत भी हुई मगर कोई समाधान नही हो सका। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डिडौली हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पिंटू, उसकी बहन व दो अन्य रिश्तेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या