संभल/उत्तर प्रदेश - प्रेमिका के घर मे फाँसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, प्रेमिका के 3 भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 18, 2025

संभल/उत्तर प्रदेश - प्रेमिका के घर मे फाँसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, प्रेमिका के 3 भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
मृतक की फाइल फोटो
गत गुरुवार को संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र मे प्रेमिका के घर फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे युवक की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के आधार पर पुलिस ने युवती के तीन भाइयो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।


पाठको को बताना उचित होगा कि सौरभ आयु 20 वर्ष पुत्र इंद्रजीत निवासी मोहल्ला अम्बेडकर गेट थाना क्षेत्र हयातनगर एक आलू मिल मे काम करता है। इसी आलू मिल मे सौरभ के पड़ोस की निवासी एक युवती मोहिनी आयु 20 वर्ष भी काम करती है। साथ काम करते करते दोनो के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। सौरभ की माँ अनीता ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर उन्होंने अपने बेटे के बैग की जांच की थी। इस बैग मे उन्हे युवती का आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ कपड़े मिले थे। इसी बैग मे सौरभ के कुछ दस्तावेज व 10 हजार की नकदी भी थी। पता लगा कि सौरभ व उसकी प्रेमिका मोहिनी कही जाने की फ़िराक मे थे और इसीलिए ये तैयारी की गयी थी। सौरभ के पिता ने इस मामले की शिकायत युवती के परिजनो से की थी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया था और गाँव मे भी पंचायत हुई थी।


मृतक के पिता इंद्रजीत ने बताया कि बुधवार को इसी मामले को लेकर दोनो पक्ष थाने मे मौजूद थे। यहाँ युवती ने पहले सौरभ के साथ रहने पर सहमति दी थी मगर बाद मे अपने परिजनो के दबाब के चलते शादी करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कल गुरुवार की सुबह ही सौरभ कही चला गया था। परिजनो द्वारा काफी तलाश किये जाने के बाद भी सौरभ का कुछ पता नही लग सका था। इसके बाद सौरभ का शव मोहिनी के घर मे फांसी फंदे पर लटका मिला था। सौरभ के परिजनो ने मोहिनी के भाइयो पर हत्या करने का आरोप लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सौरभ की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर युवती के तीनो भाइयो राम खिलाडी, रामवीर व कमल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या