घर से दिल्ली जाने के लिए निकला सर्राफा व्यापारी का पुराना नौकर नकदी व जेवर लेकर लापता हो गया। नौकर का फोन लगातार बंद आने पर सर्राफा व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ कटघर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश में जुटी है।
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड निवासी अलंकार अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी है। उनकी फूल कुमार - रमेश कुमार एंड संस के नाम से मंडी चौक की साहू स्ट्रीट में फर्म है। अलंकार अग्रवाल की दुकान पर अजय कुमार मूल निवासी जिला प्रतापगढ़ गत कई वर्षो से काम कर रहा था। अजय दुकान से सम्बंधित पैसा आदि भी लाने ले जाने का काम भी करता था। अलंकार अग्रवाल व उनके पूरे परिवार को अजय पर पूरा विश्वास हो गया था। व्यापारी के अनुसार गत 4 जून की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे अजय कुमार कुछ नकदी व जेवर लेकर दिल्ली जाने को निकला था। उसके जाने के कुछ देर बाद फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद से अजय का फोन लगातार बंद ही आ रहा है। दिल्ली में जहाँ अजय को जाना है वह वहाँ भी नहीं पहुंचा है।
व्यापारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कटघर कोतवाली तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |