मुरादाबाद - दिल्ली जाने को निकला सर्राफा व्यापारी का नौकर नकदी व जेवर लेकर फरार, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जून 06, 2024

मुरादाबाद - दिल्ली जाने को निकला सर्राफा व्यापारी का नौकर नकदी व जेवर लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

घर से दिल्ली जाने के लिए निकला सर्राफा व्यापारी का पुराना नौकर नकदी व जेवर लेकर लापता हो गया। नौकर का फोन लगातार बंद आने पर सर्राफा व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ कटघर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश में जुटी है।


मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड निवासी अलंकार अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी है। उनकी फूल कुमार - रमेश कुमार एंड संस के नाम से मंडी चौक की साहू स्ट्रीट में फर्म है। अलंकार अग्रवाल की दुकान पर अजय कुमार मूल निवासी जिला प्रतापगढ़ गत कई वर्षो से काम कर रहा था। अजय दुकान से सम्बंधित पैसा आदि भी लाने ले जाने का काम भी करता था। अलंकार अग्रवाल व उनके पूरे परिवार को अजय पर पूरा विश्वास हो गया था। व्यापारी के अनुसार गत 4 जून की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे अजय कुमार कुछ नकदी व जेवर लेकर दिल्ली जाने को निकला था। उसके जाने के कुछ देर बाद फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद से अजय का फोन लगातार बंद ही आ रहा है। दिल्ली में जहाँ अजय को जाना है वह वहाँ भी नहीं पहुंचा है।


व्यापारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कटघर कोतवाली तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या