नहटौर - जमीन को लेकर भाइयो के बीच हुए आपसी विवाद में चले लाठी डंडे, 01 की मौत 02 गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जून 06, 2024

नहटौर - जमीन को लेकर भाइयो के बीच हुए आपसी विवाद में चले लाठी डंडे, 01 की मौत 02 गिरफ्तार

www.newsindia17.com

नहटौर नगर क्षेत्र में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने अपने ताऊ को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में  घायल हुआ ताऊ जब अपने एक पुत्र व पुत्री को साथ लेकर शिकायत करने थाने गया हुआ था आरोपियों ने उसके दुसरे पुत्र को अकेला पाकर लाठी डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के दुसरे पुत्र की उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के पुत्र शादाब आलम द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला ईदगाह निवासी सगे भाइयो शमीम अहमद व वसीम के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते आमतौर पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रहती है। वसीम अहमद ने लगभग 2 माह पूर्व अपने पुत्रों को साथ लेकर विवादित जमीन पर लिंटर डालकर अपना कब्जा कर लिया था। इसके बाद शमीम द्वारा इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियो से की गयी थी। आरोप है कि कल बुधवार की रात वसीम व उसके पुत्रो ने शमीम अहमद के साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद जब शमीम अपने पुत्र शादाब व पुत्री को साथ लेकर शिकायत करने थाने आये थे आरोपियों ने उसके दुसरे पुत्र दिलशाद पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेज दिया। इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि वसीम व उसके पुत्र पीड़ित शमीम के दूसरे पुत्र के साथ मारपीट कर आये है। इस मारपीट में दिलशाद गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान दिलशाद की रास्ते में मौत हो गयी।


पुलिस ने शादाब आलम पुत्र शमीम द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर वसीम पुत्र अब्दुल रशीद, मुकीम, शाहबाज, असद, अनस, मुस्तकीम, अमन व उजैफ पुत्रगण वसीम शन्नो पति वसीम, किश्वर पुत्री वसीम, अलीम पुत्र जमालुद्दीन, निवासी मोहल्ला तकिया गढ़ी पश्चिमी व तालिब पुत्र अकील, निवासी मोहल्ला शेखान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आज गुरुवार को उक्त में से 2 आरोपियों वसीम व शाहबाज पुत्रगण वसीम को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, सरताज खान, हेड कांस्टेबल आर्यन कुमार, संदीप कुमार व कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।

hit counter
अभी तक पाठक संख्या