नहटौर- अनियंत्रित हुई तेज रफ़्तार बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 12, 2024

नहटौर- अनियंत्रित हुई तेज रफ़्तार बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार की दोपहर नहटौर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना मे एक बाइक सवार युवक की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा का निवासी नितिन कुमार आयु 20 वर्ष पुत्र मगन सिंह अपने फुफेरे भाई की शादी में भात देने के लिए नूरपुर रोड स्थित गाँव नकीबपुर आया हुआ था। भात की रस्म होने के बाद आज शुक्रवार की दोपहर नितिन बाइक द्वारा वापस जा रहा था। जब वह नूरपुर रोड स्थित गांव चक गोवर्धन मे मजार के पास पहुँचा उसकी तेज रफ्तार बाइक पहले एक साइकिल और उसके बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से हुई जबरदस्त टक्कर के चलते बाइक सवार नितिन उछलकर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार बच्चे भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। 


हादसे के बाद मौके पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या