प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा का निवासी नितिन कुमार आयु 20 वर्ष पुत्र मगन सिंह अपने फुफेरे भाई की शादी में भात देने के लिए नूरपुर रोड स्थित गाँव नकीबपुर आया हुआ था। भात की रस्म होने के बाद आज शुक्रवार की दोपहर नितिन बाइक द्वारा वापस जा रहा था। जब वह नूरपुर रोड स्थित गांव चक गोवर्धन मे मजार के पास पहुँचा उसकी तेज रफ्तार बाइक पहले एक साइकिल और उसके बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से हुई जबरदस्त टक्कर के चलते बाइक सवार नितिन उछलकर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार बच्चे भी मामूली रूप से चोटिल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
अभी तक पाठक संख्या |