आज शुक्रवार को नगर के धामपुर मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नवनिर्मित भवन का उदघाटन लखनउ के पधारे बैक के महाप्रबंधक अनिल कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि कुमार श्रीवास्तव के साथ ही नहटौर शाखा के प्रबंधक पुष्कर सिंह, अन्य कर्मचारीगण व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैैंक ने अपनी स्थापना के समय से ही अपने ग्राहको के साथ ही देश हित मे कार्य किया है। स्थापना के समय से अभी तक तमाम उपलब्धियॉ प्राप्त करने के साथ ही बैंक निरन्तर देश के ग्रामीण क्षेत्रो मे अपनी पहुॅच बनाने को प्रयासरत है। बैंक पूर्व से संचालित की जा रही अपनी तमाम शाखाओ को भी मॉग व ग्राहक सुविधा के अनुसार निरन्तर आधुनिकतम सुविधाओ से संवार रहा है। इसी क्रम मे आज शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की नहटौर शाखा जिसका आररम्भ वर्ष 2008 मे हुआ था के नवनिर्मित भवन का उदघाटन महाप्रबंधक अनिल कुमार के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया। वर्ष 2008 मे प्रारम्भ हूई इस शाखा का भवन 17 वर्ष बीतने के साथ ही जर्जर अवस्था मे पहुॅच गया था। ग्राहक संख्या बढने के साथ ही यहॉ स्थान की कमी भी महसुस होने लगी थी। इस समस्या को देखते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक अभय माथुर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर समस्याओ से अवगत कराते हुए शाखा भवन के विस्तार की सिफारिश की थी। अभय माथुर द्वारा किये गये इस प्रयास के बाद बैक की पुराने भवन का ध्वस्त कर नव निर्माण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल क्रान्ति का युग है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार आप विभिन्न सोशल मीडीया माध्यमो का उपयोग कर तमाम सूचनाये प्राप्त कर रहे है उसी प्रकार अब बैंकिग प्रणाली का आधुनिकीकरण करते हुए तमाम सुविधाये ग्राहको को दी जा रही है। उन्होने कहा कि बैंक द्वारा प्रदान की जा रही इन्टरनेट बैंकिग, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड की सुविधाओ का देश ही नही वरन विदेश मे भी असंख्य ग्राहको द्वारा लाभ लिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होनेे बैंक के माध्यम से प्रदान की जा रही विभिन्न निवेश सुविधाओे के बारे मे भी विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैक अब अपने ग्राहको को निवेश व सुरक्षा प्रदान करने हेतु म्यूचल फंड, सिप आदि के माध्यम से सुरक्षित निवेश करने की सुविधाये प्रदान कर रहा है। उन्होने कहा कि बैंक शाखा मे होने वाली भीड़भाड़ व असुविधाओ के बचने हेतु ग्राहक एटीएम, इन्टरनेट बैंकिग आदि के माध्यम से लेनदेन कर सकते है। उन्होने कहा कि ग्राहक किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करे तथा बैंक द्वारा किसी लेनदेन आदि के लिये भेजे गये ओटीपी व अपनी निजी जानकारी को किसी के साथ साझा न करे।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पुष्कर सिंह, अजय कुमार, रोहिताश सिंह, शिखा रानी, गोविन्द सिंह, मुस्लिम फंड के प्रबंधक इजहार हुसैन, नागेन्द्र त्यागी, इदरीश अहमद, डा0 गोयल (नगीने वाले) राजेन्द्र सिंह, संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अभी तक पाठक संख्या |