बरेली की थाना इज्जतनगर पुलिस व एसओजी टीम ने कल रात कल रविवार की रात हुई मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने पर 01 बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार किये गए बदमाश रात के समय कार में सवार होकर निकलते थे और सूनसान क्षेत्रों में खड़े वाहनों से डीजल व अन्य सामान चोरी कर लेते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, बाइक, 100 लीटर डीजल व तमंचों सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशों को आज सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रविवार की देर रात थानाध्यक्ष इज्जतनगर धनंजय पांडेय व एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के कई बदमाशों को धीमरी कलापुर नहर के पास देखा गया है। बताया गया कि बदमाशों के पास कार व बाइक भी है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इज्जतनगर व एसओजी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम को देखकर बदमाश मौके से भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई में एक बदमाश शिवम उपाध्याय पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शिवम उपाध्याय समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 2 अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के नाम शिवम उपाध्याय व गौरव गंगवार, गाँव औरंगाबाद, थाना हाफिजगंज के निवासी है जबकि मनोज पटेल निवासी गाँव पूरनपुर, थाना क्षेत्र बिथरी चैनपुर व केशव पटेल गाँव कमुआपुर है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 कार, 1 बाइक, 100 लीटर डीजल, खाली केन, पाइप, कीप, हथौड़ा व 3100 रुपए नकद बरामद किये है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी थाना बारादरी क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रहे थे। वे रोज रात को कार में सवार होकर निकलते थे और सूनसान क्षेत्र में खड़े वाहनों से डीजल व अन्य सामान चोरी कर लेते थे। उन्होंने गत 3 सितम्बर की रात आशुशष सिटी के सामने व 10 सितंबर की रात भोजीपुरा पुल के नीचे खड़े वाहनों से डीजल चोरी किया था। इस दौरान उन्होंने एक चौकीदार को भी गोली मार दी थी तथा गौरव गंगवार भी घायल हुआ था। 22 जून व 4 अगस्त को उन्होंने मोबाइल फोन भी लुटे थे। बदमाशों ने बताया कि मौके से फरार हुए उनके 2 साथियो के नाम प्रेम पटेल, निवासी औरंगाबाद व अजय पटेल निवासी गांव कलारी है। थानाध्यक्ष इज्जतनगर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चारो बदमाशों को आज सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
| अभी तक पाठक संख्या |