हसनपुर - दहेज में बाइक व 3 लाख नकद न मिलने पर विवाहिता की पीट पीटकर हत्या, ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 16, 2024

हसनपुर - दहेज में बाइक व 3 लाख नकद न मिलने पर विवाहिता की पीट पीटकर हत्या, ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
मृतका मीना की फाइल फोटो 
दहेज को लेकर तमाम कड़े कानून बनाने व दहेज लोभियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने के बाद भी दहेज प्रताड़ना व दहेज हत्या के मामलो में कोई विशेष कमी नहीं आ सकी है। दहेज से जुड़े मामलो प्रतिदिन ही मीडिया माध्यमों में प्रकाशित होते रहते है। ऐसा ही एक मामला जिला अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में मृतका के मायके पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव सोहरका निवासी किसान विजयपाल की पुत्री मीना आयु 23 वर्ष का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व गांव बाईखेड़ा निवासी सुंदर के साथ हुआ था। शादी के समय विजयपाल ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। बताया गया कि मीना काफी लम्बे समय से अपने मायके में ही रह रही थी। मीना का पति सुंदर उसे मायके से ये कहकर घर ले आया था कि उसकी माँ की तबियत ख़राब है। इसके बाद मीना ने फोन कर अपने मायके वालो को सब सही होने की जानकारी दी थी। मृतका के चाचा ने बताया कि मीना के ससुराल वाले दहेज में 3 लाख रूपये नकद व अपाचे बाइक की मांग कर रहे थे। आरोप है कि इस मांग के पूरा न होने पर कल रविवार की रात ससुराल पक्ष के लोगो ने पीट पीटकर व गला दबाकर मीना की हत्या कर दी। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंचे मायके वालो ने देखा कि मीना खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके सीने पर चोट के निशान थे।

सूचना पर कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुँचने पर मृतका के ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतका के मायके वालो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 
hit counter
अभी तक पाठक संख्या