नहटौर - न्यूज़ इंडिया 17 के 8वे गौरवमयी वर्ष मे प्रवेश के अवसर पर आयोजित सभा मे संवाददाताओ को किया गया सम्मानित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 15, 2024

नहटौर - न्यूज़ इंडिया 17 के 8वे गौरवमयी वर्ष मे प्रवेश के अवसर पर आयोजित सभा मे संवाददाताओ को किया गया सम्मानित

www.newsindia17.com
...

न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल) की वार्षिक सभा का आयोजन आज रविवार को मौहल्ला चौधरियान स्थित नगर के मुख्य कार्यालय पर किया गया। इस सभा मे पोर्टल के मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा,  सम्पादक रवि गाँधी शर्मा सहित विभिन्न जिलो के प्रभारी व स्थानीय संवाददाता उपस्थित रहे। सभा के दौरान गत वर्षो मे पोर्टल द्वारा प्राप्त की गयी विभिन्न उपलब्धियो पर विस्तार से चर्चा की गयी। सभा के अंत मे पोर्टल के लिए विभिन्न क्षेत्रो से कार्य कर रहे सभी संवाददाताओ को आगामी वर्ष 2025 के लिए परिचय पत्र व अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान गत वर्ष मे संवाददाताओ द्वारा किये गए सराहनीय कार्य हेतु सम्पादक मंडल द्वारा उन्हें ट्राफ़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर पोर्टल के मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा ने कहा कि डिजिटल मीडिया के शुरूआती दौर मे वर्ष 2017 के दिसंबर माह मे प्रारम्भ किया गया न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल) क्षेत्रीय व विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त राष्ट्रीय समाचारो को प्रकाशित कर आज देश व दुनिया के साढ़े 6 करोड़ से अधिक पाठको तक पहुंच बना चुका है। उन्होंने कहा कि पाठको की इस संख्या को गूगल जैसी विश्वसनीय संस्था द्वारा स्वयं प्रमाणित किया गया है। उन्होंने कहा कि मात्र 7 वर्षो की अल्प अवधि मे पोर्टल को सफलता के इस सोपान तक पहुँचाने हेतु किये गए आप सभी के प्रयास सराहनीय है तथा सम्पादक मंडल आपका आभारी है। मुख्य सम्पादक ने कहा कि न्यूज़ इंडिया 17 भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी किये गए सभी दिशा निर्देशो का अनुपालन करता है तथा पोर्टल के संचालन व विभिन्न संवाददाताओ की नियुक्ति की सूचना प्रतिवर्ष उचित माध्यम द्वारा सूचना व प्रसारण मंत्रालय को ससमय प्रेषित की जाती है। उन्होंने कहा कि न्यूज़ इंडिया 17 वर्ष 2021 मे भारत सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए जारी किये गए प्रावधानो के तहत संचालित किया जा रहा है तथा भविष्य मे प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशो का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाचार संकलन हेतु विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो से सूचना लेने का अधिकार आपको प्राप्त है और इस अधिकार का उपयोग कर प्रत्येक समाचार को सशक्त व सत्य तथ्यो ही लिखे।

इस अवसर पर पोर्टल के सम्पादक रवि गाँधी शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो जैसा  करता है वह उसे वैसा ही दिखाता है। उन्होंने कहा कि चाटुकारिता भरी पीत पत्रकारिता से बचे तथा संविधान द्वारा दिए गए अधिकार का प्रयोग करते हुए स्थायी विपक्ष की भूमिका मे रहकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि गत वर्षो ने पीत पत्रकारिता का चलन बढ़ा है और बड़े बड़े मीडिया हाउस तक इसकी गिरफ्त मे आ चुके है आज डिजिटल मीडिया ही एक माध्यम है जो अभी भी कुछ हद तक विभिन्न मामलो की सत्यता को उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि पोर्टल के लिए कार्य करते समय धर्म व जाति के साथ ही किसी भी राजनैतिक प्रलोभन मे न फंसे तथा निष्पक्ष रूप से कार्य निर्वहन करे।

सभा के दौरान उपस्थित रहे विभिन्न संवाददाताओं ने भी गत वर्षो मे पोर्टल के लिए कार्य करते समय हुए अपने अनुभवो को साझा किया। सभा के अंत में सभी जिला प्रभारियो व विधान सभा प्रभारियो को सम्पादक मंडल द्वारा गत वर्ष मे उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य हेतु ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी संवाददाताओ को आगामी वर्ष 2025 हेतु परिचय पत्र व अधिकार पत्र भी दिए गए। सभा के दौरान जिला प्रभारी मुरादाबाद सत्यवीर यादव, जिला प्रभारी रामपुर सतीश कुमार, जिला प्रभारी संभल देवेंद्र कुमार, जिला प्रभारी बदायूँ रामनिवास मौर्य, जिला प्रभारी बरेली मोहित कुमार शर्मा, जिला प्रभारी बिजनौर जितेंद्र सिंह, सह जिला प्रभारी बिजनौर विपिन कुमार, जिला प्रभारी अमरोहा घनश्याम शर्मा, जिला प्रभारी मेरठ सिद्धार्थ शर्मा, विधान सभा प्रभारी नहटौर अनवार अहमद व परवेज दानिश उपस्थित रहे।
counter
अभी तक पाठक संख्या