Rajasthan: अब राजस्थान को ये बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, कल आएंगे जयपुर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 16, 2024

Rajasthan: अब राजस्थान को ये बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, कल आएंगे जयपुर

इंटरनेट डेस्क। राइजिंग राजस्थान ग्लोबन समिट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से जयपुर आ रहे हैं। इस बार वह प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी मंगलवार को जयपुर आएंगे।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान में 11 नदियों को जोडऩे के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपए की एक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। केन्द्र सरकार ने इसके माध्यम से राजस्थान को जल-अधिशेष वाला राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पानी का गंभीर संकट है। नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जिस परियोजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं, उसमें 11 नदियों को जोड़ा जाएगा। केन्द्र सरकार का ये कदम प्रदेश के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। लोगों की पानी की परेशानी दूर होगी।

PC:bharatsamachartv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें