बदायूं - एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग मे तैनात संविदाकर्मी को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 17, 2024

बदायूं - एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग मे तैनात संविदाकर्मी को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com
                     आरोपी अमित सागर 
एंटी करप्शन टीम ने बंदायू मे पावर कारपोरेशन मे तैनात के संविदाकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए संविदाकर्मी पर बिजली चोरी के मुकदमे से बचाने हेतु 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा निवासी हफीजुल ने उक्त सम्बन्ध मे एक शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत मे बताया गया था कि बिजली चेकिंग टीम मे शामिल अमित सागर ने उसके घर पर लगे मीटर को चेक करने के बाद बिजली चोरी करने की बात कही थी। अमित सागर ने कहा था कि वह इस मामले मे हफीजुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा। आरोपी ने मामले की रफा दफा करने व जुर्माने से बचाने हेतु 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। हफीजुल द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया और 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा की गयी जाँच मे सामने आया कि आरोपी अमित सागर उसांवा रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय मे टेस्टिंग लैब मे संविदाकर्मी के पद पर तैनात है।

इस मामले मे शिकायत करते समय हफीजुल ने एंटी करप्शन टीम को आरोपी द्वारा की गयी मांग से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे थे। सीओ एंटी करप्शन बरेली ने यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी थी। टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया है। इस मामले मे थाना सिविल लाइन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या