संभल मे मिला मुस्लिम आबादी के बीच 46 वर्षो से बंद एक और प्राचीन मंदिर, प्रशासन ने खुलवाया ताला - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 17, 2024

संभल मे मिला मुस्लिम आबादी के बीच 46 वर्षो से बंद एक और प्राचीन मंदिर, प्रशासन ने खुलवाया ताला

News India 17

गत 24 नंवबर को उत्तर प्रदेश के संभल मे जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर को लेकर हुए सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद संभल प्रशासन ने सख्ती रवैया अपनाते हुए बिजली चोरी व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि संभल के मोहल्ला खग्गू सराय स्थित भगवान संलेशवर के मंदिर के कपाट पिछले 46 सालों से बंद है।


सूचना मिलने पर हरकत मे आये प्रशासन ने उच्च अधिकारियो के दिशा-निर्देश पर मंदिर पर लगे ताले को खुलवाया गया। इसके बाद मंदिर में स्थापित भगवान शिव, हनुमान और नंदी महाराज की मूर्तियों की साफ-सफाई कराई। मंदिर के आसपास अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। इसके बाद विधिवत पूजा-पाठ शुरू हो गई। ताला खुलवाने के बाद आज मंगलवार को यहाँ महाआरती का आयोजन किया गया। संभल के इस मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है। मंगलवार सुबह से ही पूजा अर्चना और हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाया गया। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का श्रंगार किया गया। सुबह की आरती संपन्न हुई और भक्तों ने शिव और हनुमान जी की जय जयकार की।


मंगलवार शाम 46 सालों बाद इस मंदिर में महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों में भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी में अटूट विश्वास नजर आया। चामुंडा मंदिर के महंत ने महाआरती का भव्य आयोजन विधिवत रूप से कराया। श्री चामुंडा सिद्धपीठ मंदिर के महंत मुरली महाराज ने बताया कि 46 वर्षों के बाद महाआरती का आयोजन किया गया है। पहले यहां पर हिंदू रहा करते थे। किसी कारण वो यहां से पलायन कर गए। अब सरकार और प्रशासन द्वारा इस मंदिर पुनर्निर्माण कराया गया है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या