हीमपुर दीपा/जिला बिजनौर - मायके गयी पत्नी के वापस न आने से परेशान युवक ने फाँसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 27, 2025

हीमपुर दीपा/जिला बिजनौर - मायके गयी पत्नी के वापस न आने से परेशान युवक ने फाँसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच मे जुटी

www.newsindia17.com
इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो व पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन 
जिला बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र मे पत्नी के मायके जाने पर क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र का निवासी शाहनवाज आयु 26 वर्ष की पूर्व शादी 8 वर्ष हुई थी और उसके 3 बच्चे है। शाहनवाज कपड़े प्रेस करने का काम करता था। शाहनवाज के परिजनो ने बताया कि लगभग ढाई माह पूर्व शाहनवाज व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद शाहनवाज की पत्नी बच्चो को लेकर मायके चली गयी थी। शाहनवाज ने कई बार पत्नी को वापस आने के लिए कहा मगर वह वापस नही आ रही थी। पत्नी के वापस न आने के कारण शाहनवाज काफी परेशान था। परिजनो का कहना है कि इसी के चलते उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। दूसरी ओर शाहनवाज की मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या