कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - 8 वर्ष पूर्व किये प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, शराबी पति ने पत्नी का सिर दीवार मे मारकर की हत्या - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 29, 2025

कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - 8 वर्ष पूर्व किये प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, शराबी पति ने पत्नी का सिर दीवार मे मारकर की हत्या

www.newsindia17.com
शोककुल परिजन व इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो 
जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र मे एक युवक ने अपनी अपनी पत्नी का सिर दीवार मे पटककर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव कददुस्पूर मिलक निवासी रिंकेश उर्फ़ रिंकी आयु 30 वर्ष ने 8 वर्ष पूर्व गाँव निवासी गजराज सिंह सैनी पुत्र शेर सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। इस समय दंपत्ति के 4 बच्चे है। बताया गया कि गजराज शराब पीने का आदि है। इसी के चलते पति-पत्नी के बीच आमतौर पर विवाद होता रहता था। कल मंगलवार की रात भी दोनो के बीच विवाद हुआ था। आज सुबह फिर से विवाद होने पर गजराज ने अपनी पत्नी रिंकी का सिर दीवार मे पटक दिया। इस हमले मे रिंकी गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सीओ नगीना भरत सोनकर व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही आरोपी गजराज को गिरफ्तार कर लिया है। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या