गुरुवार, जनवरी 30, 2025
Home
Distt. Amroha News
डिडौली/जिला अमरोहा - किताब दिलाने के बहाने युवती को होटल मे ले गया युवक, दुष्कर्म कर की अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
डिडौली/जिला अमरोहा - किताब दिलाने के बहाने युवती को होटल मे ले गया युवक, दुष्कर्म कर की अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
जिला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र से किताब दिलाने के बहाने एक छात्रा को होटल मे ले जाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इतना ही नही आरोपी ने घटना के दौरान बनाई गयी युवती की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी। पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
माँ के साथ डिडौली थाने पहुंची पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर मे बताया गया कि सरिक, निवासी मोहल्ला कुल्हाड़ा, शेरकोट, जिला बिजनौर किताब दिलाने के बहाने उसे जोया स्थित एक होटल ले गया। आरोप है कि सरिक ने यहाँ युवती के साथ दुष्कर्म किया और घटना की अश्लील वीडियो भी बना ली। बताया गया कि इस वीडियो को आधार बनाते हुए आरोपी ने युवती को फिर से मिलने के लिए बुलाया और इंकार करने पर वीडियो वायरल कर दी।
थाना प्रभारी डिडौली हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज करते हुए आज गुरुवार की दोपहर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
Tags
# Distt. Amroha News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये घनश्याम शर्मा, जिला प्रभारी अमरोहा/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Amroha News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये घनश्याम शर्मा, जिला प्रभारी अमरोहा/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
1/30/2025 10:05:00 pm

Tags:
Distt. Amroha News