डिडौली/जिला अमरोहा - किताब दिलाने के बहाने युवती को होटल मे ले गया युवक, दुष्कर्म कर की अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 30, 2025

डिडौली/जिला अमरोहा - किताब दिलाने के बहाने युवती को होटल मे ले गया युवक, दुष्कर्म कर की अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com
जिला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र से किताब दिलाने के बहाने एक छात्रा को होटल मे ले जाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इतना ही नही आरोपी ने घटना के दौरान बनाई गयी युवती की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी। पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

माँ के साथ डिडौली थाने पहुंची पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर मे बताया गया कि सरिक, निवासी मोहल्ला कुल्हाड़ा, शेरकोट, जिला बिजनौर किताब दिलाने के बहाने उसे जोया स्थित एक होटल ले गया। आरोप है कि सरिक ने यहाँ युवती के साथ दुष्कर्म किया और घटना की अश्लील वीडियो भी बना ली। बताया गया कि इस वीडियो को आधार बनाते हुए आरोपी ने युवती को फिर से मिलने के लिए बुलाया और इंकार करने पर वीडियो वायरल कर दी।

थाना प्रभारी डिडौली हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज करते हुए आज गुरुवार की दोपहर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या