मुरादाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओ की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल प्रखंड संयोजक राहुल ठाकुर, निवासी ग्राम रतनपुर कलां, थाना क्षेत्र पाकबाड़ा ने इस मामले मे एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि इंस्टाग्राम पर चल रही उम्मत ए रसूल नाम की एक आईडी से लगातार हिन्दू देवी देवताओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल किये जा रहे है। तहरीर मे बताया गया था कि इस आईडी को फरमान पुत्र वसीम निवासी पाकबाड़ा द्वारा संचालित किया जा रहा है। तहरीर मे कहा गया था कि इन वीडियो के वायरल होने से हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त है तथा उनकी भावनाओ को ठेस पहुंच रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच अपराध निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी गयी थी। विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान आरोपी की पहचान फरमान, निवासी मौहल्ला इस्लामनगर, पाकबाड़ा के रूप मे हुई। आज मंगलवार को अपराध निरीक्षक की टीम ने आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |