ऐचोड़ा कंबोह/ जिला संभल - फोन पर प्रेमी से बात कर रही पुत्री की पिता ने लोहे की रॉड से वारकर की निर्मम हत्या, खुद भी खाया जहर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 04, 2025

ऐचोड़ा कंबोह/ जिला संभल - फोन पर प्रेमी से बात कर रही पुत्री की पिता ने लोहे की रॉड से वारकर की निर्मम हत्या, खुद भी खाया जहर

www.newsindia17.com
मौके पर जानकारी करती पुलिस व इनसेट मे मृतका अंशु की फाइल फोटो 
जिला संभल के ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र से एक पिता द्वारा अपनी पुत्री की निर्मम हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुत्री की हत्या करने के बाद पिता ने भी जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का होना बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जहर का सेवन कर जाने देने का प्रयास करने वाले पिता को गंभीर हालत मे मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

उक्त घटना एचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गाँव अशरफपुर से जुड़ी है। मृतका की माँ मिथलेश ने बताया कि उसकी पुत्री अंशु आयु 19 वर्ष ने गत वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी तथा उसका गाँव के ही जीतू पुत्र मुकेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनो ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया मगर वह नही मानी। आज मंगलवार की दोपहर को भी वह घर के आँगन मे चारपाई पर लेटी हुई अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसी दौरान पिता राजपाल ने उसे देख लिया और लोहे की रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले मे गंभीर रूप से घायल हो चुकी युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। शोर सुनकर छत से नीचे आने पर मिथलेश ने देखा कि बेटी का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता राजपाल ने कानूनी कार्रवाई के डर के चलते घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे उपचार हेतु सीएचसी असमौली ले गए। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल संभल और फिर वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ असमोली कुलदीप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जाँच पड़ताल की है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद युवती के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका 6 भाई बहनो मे पांचवे नंबर की थी। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। 
counter
अभी तक पाठक संख्या