हस्तिनापुर/जिला मेरठ - महिला प्रधान के देवर का 3 टुकड़ो मे कटा नग्न शव खेत मे पड़ा मिला, पुलिस जाँच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 11, 2025

हस्तिनापुर/जिला मेरठ - महिला प्रधान के देवर का 3 टुकड़ो मे कटा नग्न शव खेत मे पड़ा मिला, पुलिस जाँच मे जुटी

www.newsindia17.com
इनसेट में मृतक रविशंकर की फाइल फोटो व मौके पर मौजूद पुलिस 
समाचार सुने..... 
कल सोमवार को खेत की सिंचाई करने गए महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी। आज मंगलवार की सुबह उसका शव घर से 5 किलोमीटर दूर खेत मे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 टुकड़ो में कटे नग्नवस्था मे मिले शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गाँव इकवारा मे रविशंकर आयु 52 वर्ष अपने परिवार के साथ रहते थे। रविशंकर का पुत्र सचिन पीएसी मे सिपाही है और इस समय महाकुम्भ में तैनात है। रविशंकर की 3 पुत्रियां भी है जिनमे से 2 मधु व अंजलि की शादी हो चुकी है जबकि एक शिवानी अभी अविवाहित है। रविशंकर की भाभी उषा रानी ग्राम प्रधान है। कल सोमवार को रविशंकर गेहूं की सिंचाई करने को कहकर घर से गए थे। उनके खेत गाँव से लगभग 3 किलोमीटर दूर गजुपुरा के जंगल मे है। रविशंकर के देर शाम तक वापस ने आने पर परिजनो ने उन्हें तलाश किया था मगर कोई सुराग नही मिल सका था।

आज मंगलवार की सुबह खेतो पर जा रहे किसानो ने रविशंकर का खून से लथपथ शव सड़क किनारे पड़ा मिलने पर परिजनो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रविशंकर का शव चादर से ढका हुआ था। रविशंकर का शव पूरी तरह नग्नवस्था मे था और 3 टुकड़ो मे काटा गया था। पुलिस को मौके से रविशंकर के कपड़े नही मिले है। पुलिस द्वारा की गयी शुरुआती जांच मे सामने आया कि रविशंकर की हत्या ट्यूबवेल करने के बाद शव को 2 किलोमीटर दूर कुंडा मार्ग पर फेंका गया है। पुलिस फिलहाल रविशंकर के परिवार की किसी के साथ रंजिश, प्रेम प्रसंग व शराब के नशे मे की गयी हत्या को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जांच कर रही है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मामले की जाँच जारी है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या