अमरोहा - एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते जेई को किया गिरफ्तार, दुकान का नक्शा पास कराने के बदले की थी 60 हजार रूपये की माँग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 11, 2025

अमरोहा - एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते जेई को किया गिरफ्तार, दुकान का नक्शा पास कराने के बदले की थी 60 हजार रूपये की माँग

www.newsindia17.com
समाचार सुने ........ 

एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विनियमित क्षेत्र के जेई और पैसा लेने वाले एक बिचौलिया को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियो को अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। दोनो के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा के मोहल्ला जट बाजार निवासी इमरान पाशा का स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास 48 गज का एक प्लाट है। इमरान पाशा इस प्लाट पर दुकान बनाना चाहते है। उन्होंने 6 माह पूर्व दुकान का नक्शा स्वीकृत कराने के लिए विनियमित क्षेत्र के कार्यालय मे आवेदन किया था। आरोप है कि इस नक्शे को पास करने के लिए विनियमित क्षेत्र के जेई भानु प्रताप सिंह ने उनसे 60 हजार रूपये की मांग की थी। इमरान के अनुसार पैसा न देने पर जेई ने नक्शा पास नही किया और बहाने बनाते रहे। इस उत्पीड़न से तंग आकर इमरान पाशा ने मुरादाबाद एंटी करप्शन से मामले की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम अमरोहा पहुंच गयी। इस दौरान जेई तहसील परिसर मे स्थित अपने कार्यालय मे मौजूद थे। जेई ने इमरान पाशा को फोन कर कहा कि वह मधुरम बैंक्वेट हाल के पास फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले शादाब को 60 हजार रुपए दे दे। इस बीच सतर्क हुई एंटी करप्शन टीम ने दोनो को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा लिया। योजना के अनुसार इमरान पाशा ने शादाब को उसकी दुकान पर जाकर 60 हजार रूपये दे दिए। पैसा लेने के बाद शादाब ने जेई भानू प्रताप सिंह को हैंड फ्री कॉल कर पैसे मिलने व इमरान पाशा का काम करने को कहा। फोन कटते ही घात लगाए एंटी करप्शन टीम ने शादाब को मौके से पकड़ लिया। एंटी करप्शन की दूसरी टीम ने कार्यालय पहुंचकर जेई भानु प्रताप को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जेई ने टीम के सामने रोते गिड़गिड़ाते हुए सभी आरोपो को झूठा बताया।


एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो को थाने ले आयी और पुलिस को सौंप दिया। यहाँ दोनो के खिलाफ सुंसगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

counter
अभी तक पाठक संख्या