| समाचार सुने...... |
चालक की हत्या कर ई रिक्शा लूटने के मामले मे फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को सैफनी पुलिस ने गत रात्रि हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाश के पास से अवैध शस्त्र बरामद किये है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 3 फरवरी को थाना क्षेत्र के गाँव तेलीपुरा का निवासी राजकुमार पुत्र हीरालाल अपनी ई रिक्शा लेकर घर से गया था। इसी दौरान कुछ बदमाशो ने सैफनी बस स्टैंड के पास ई रिक्शा रूकवा लिया था। उसके बाद आरोपी राजकुमार को गोली मारकर ई रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही सैफनी पुलिस बदमाशो की तलाश मे जुटी हुई थी। कल गुरुवार की देर रात मुखबिर द्वारा सैफनी पुलिस को इस मामले मे फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी प्रेमपाल उर्फ़ गब्ब्बर पुत्र रामचंद्र, निवासी ग्राम रीठ, थाना क्षेत्र कुढ़फतेहगढ़, जिला संभल के बारे मे सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि ये बदमाश बड़ा गांव चौराहे से दिव्या नगला की तरफ जाने वाली सड़क पर विनेश शर्मा की भट्ठे से कुछ आगे बाईं और चकरोड किनारे खड़ा है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाश को घेरने का प्रयास किया। पुलिस को आया देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली बदमाश के बांये पैर मे जा लगी। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व 450 रूपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार किये गए बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
| अभी तक पाठक संख्या |