बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र से जकात लेने के बहाने घर मे घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है। समाचार मिलने तक इस घटना की कोई लिखित तहरीर पुलिस को नही दी गयी थी। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है।
नगर कोटवाली क्षेत्र के गाँव निजामतपुरा मे शफीक अहमद अपने परिवार के साथ रहता है। आज सोमवार को शफीक व उसके अन्य परिजन खेत पर गए हुए थे। इस दौरान घर पर उसकी पुत्री राहिल ही मौजूद थी। शफीक के अनुसार लगभग साढ़े 11 बजे बुर्का पहने एक महिला उसके घर आयी और जकात लेने के बहाने घर मे घुस गयी। घर मे घुसी इस महिला ने उसकी बेटी राहिल को पकड़ लिया और विरोध करने पर मारपीट की। इसी दौरान एक अन्य महिला व दो पुरुष भी घर मे घुस आये। राहिल द्वारा फोन कर भाई को सूचना देने का प्रयास करने पर उसे नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। घटना के बाद पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर शफीक घर पहुँचा। एक घंटे बाद होश मे आने पर राहिल ने उसे घटना के बारे मे बताया। जाँच करने पर पता लगा कि घर मे घुसे ये लोग अलमारी में रखे 20 हजार रूपये नकद व जेवरात चोरी कर ले गए है।
उक्त मामले मे सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया ये घटना संदिग्ध लग रही है क्योकि राहिल के नाक व कान मे पहने जेवर सुरक्षित है और अलमारी का ताला भी चाभी से खोला गया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |