सोमवार, मार्च 10, 2025
Home
Distt. Bijnor News
नहटौर - धूमधाम व हर्षोल्लास से निकला रंग एकादशी का भव्य जुलूस, रंगो से सराबोर हुआ नगर, झूमे हुरियारे
नहटौर - धूमधाम व हर्षोल्लास से निकला रंग एकादशी का भव्य जुलूस, रंगो से सराबोर हुआ नगर, झूमे हुरियारे
जिला बिजनौर में नहटौर नगर में आज सोमवार को रंग एकादशी का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से निकाला गया। जुलूस मे कई आकर्षक झांकियो के साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार हुरियारे सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। जुलूस का नगर मे कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी मे पुलिसबल तैनात रहा।
आज सोमवार को नगर में रंग एकादशी का जुलूस निकाले जाने के साथ ही रंगो के पर्व होली का आगाज हो गया। नगर के पंचायती मंदिर से प्रारम्भ हुए रंग एकादशी जुलूस का उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर होली कमेटी के अध्यक्ष शरद जैन के साथ ही कमेटी के अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर शुभकामनाये दी। पंचायती मंदिर से प्रारम्भ हुए इस जुलूस मे सबसे आगे धर्म ध्वजा लिए एक घुड़सवार युवक चल रहा था। इसके पीछे झाँसी के रानी की आकर्षक झांकी व रास रचाते राधा कृष्ण की लीला ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही जुलूस में शामिल रहे कई ट्रैक्टर ट्रालियो पर सवार हुरियारे फव्वारे के द्वारा रंग की बौछार करते चल रहे थे। ढोल की थाप पर झूमते गाते हुरियारों का समूह जहाँ से भी निकला वहाँ का वातावरण रंगो से सराबोर होता गया।पंचायती मंदिर से प्रारम्भ हुआ ये जुलूस अपने निश्चित मार्ग मीना बाजार, अब्दुल्ला चौक, जोखा सराय, मौहल्ला धर्मशाला, होलियान, चौधरियान, मुख्य बाजार, एजेंसी चौराहा, मौहल्ला जोशियान से होता हुआ पुराने डाकघर के पास जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान मुख्य रूप से होली कमेटी के महामंत्री ऋषभ जैन, शगुन वर्मा, कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, भाजपा मंडलाध्यक्ष व होली कमेटी के उपाध्यक्ष वैभव गोयल, विशाल शर्मा, अर्पित गुप्ता, प्रशांत वर्मा, विशाल शर्मा, संजय कुमार शर्मा, अंकुश अग्रवाल, राजेश सैनी, धनंजय चौधरी, अभिषेक जैन, प्रमोद त्यागी, सावन वाल्मीकि, मुकेश गुप्ता (सभासद) राजेश वाल्मीकि, मंत्री सुनील चौधरी, कृष्णा वर्मा, मृत्युंजय त्यागी, हर्ष जैन, मास्टर अरुण शर्मा, कमल राठी, राजेश चंद्रा, संजय सैनी (सभासद), अनिल वाल्मीकि (प्रधान) श्रवण सैनी (सभासद) अनिल चौधरी (सभासद) विजेंद्र सैनी (सभासद) आशु जैन, कमल सैनी, राहुल चौधरी, जुलुस प्रभारी विनीत गोयल, आदेश चंद्रा, अंशित जैन, धर्मेंद्र जोशी, नवनीत शर्मा, रतन सैनी, रोहित भारद्वाज, अशोक चंद्रा, अरविन्द जोशी, निशांत भटनागर, राजीव भटनागर, कपिल शर्मा, व्योम जैन, चौधरी मुकेश प्रधान, रामगोपाल सैनी, राजेंद्र गोयल, डा0 एके दक्ष, निपेंद्र शर्मा, डा0 सुशील शर्मा, रवि शर्मा, सोनी शर्मा, महकार सिंह तोमर आदि सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जुलूस के दौरान प्रभारी निरीक्षक नहटौर धीरज सिंह सोलंकी व कस्बा प्रभारी अशोक मलिक के कुशल नेतृत्व मे पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहा।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये अनवार अहमद, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये अनवार अहमद, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
at
3/10/2025 02:39:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News