गुन्नौर/जिला संभल - जहरीला इंजेक्शन लगाकर की भाजपा नेता की हत्या, 21 वर्ष पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ा था चुनाव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मार्च 10, 2025

गुन्नौर/जिला संभल - जहरीला इंजेक्शन लगाकर की भाजपा नेता की हत्या, 21 वर्ष पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ा था चुनाव

www.newsindia17.com
मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम व इनसेट मे मृतक गुलफाम सिंह की फाइल फोटो 

उत्तर प्रदेश के जिला सम्भल मे आज सोमवार की दोपहर एक भाजपा नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गयी।  इस घटना को बाइक से आये 3 युवको ने अंजाम दिया।  इंजेक्शन लगने के बाद भाजपा नेता की हालत बिगडने लगी।  उन्हें उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया।  जहाँ हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।  अलीगढ़ ले जाने के दौरान उनकी रास्ते मे ही मौत हो गयी।  भाजपा नेता द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


उक्त मामला जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के गाँव दबथरा हिमाचल का है।  गाँव निवासी गुलफाम सिंह यादव आयु 65 वर्ष भाजपा नेता थे।  गुलफाम सिंह ने वर्ष 2004 के विधानसभा चुनाव मे मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर सीट से चुनाव लड़ा था।  गुलफाम सिंह यादव भाजपा मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सहित कई पदो पर रह चुके है।  गुलफाम सिंह के परिजनो ने बताया कि आज सोमवार की दोपहर वह अपने घर में बैठे हुए थे।  इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवक उनसे मिलने आये थे।  इन युवको मे से एक ने बातचीत के दौरान गुलफाम सिंह के पेट मे जहरीला इंजेक्शन लगा दिया।  घटना को अंजाम देने के बाद तीनो युवक मौके से फरार हो गए।  गुलफाम सिंह के चीखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उपचार हेतु उन्हें सीएचसी ले गए।  जहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।  इसी दौरान गुलफाम सिंह ने अपने साथ हुई घटना के बारे मे परिजनो को बताया।  अलीगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी।


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुकृति शर्मा और सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।  फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।  मौके पर एक खाली इंजेक्शन और हेलमेट बरामद हुआ है।  एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।  सिरिंज और हेलमेट की जांच से भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।  गुलफाम के जूते और चश्मा भी फॉरेंसिक जांच को भेजा जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। भाजपा नेता की हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।  उनके घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी ही हुई है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या