 |
युवती का शव पोस्टमार्टम को भेजती पुलिस व हिरासत में आरोपी अंकुश |
आज मंगलवार की सुबह अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र मे एक होटल कारोबारी ने प्रेमिका के सिर मे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती के शव को होटल के कमरे मे छोड़कर थाने पहुंच गया। उसने कहा कि युवती दूसरे लड़के से बात करती थी इसलिए उसे मार दिया। युवती का शव मेरे होटल के कमरे मे पड़ा हुआ है। पुलिसकर्मी होटल कारोबारी को लेकर मौके पर पहुंचे। वहाँ खून से लथपथ युवती का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बछरायूं थाना क्षेत्र के गाँव धनौरी खुर्द का निवासी अंकुश गजरौला मे एक गेस्ट हाउस चलाता है। अंकुश का उत्तराखंड के कनखल थाना क्षेत्र निवासी रोश खुराना आयु 35 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंकुश ने पुलिस को बताया कि कल सोमवार को उसने रोश को फ़ोन कर गेस्ट हाउस बुलाया था। दोपहर 2 बजे रोश गेस्ट हाउस पहुंची थी और दोनो ने साथ खाना खाया था। इसके बाद शाम तक दोनो साथ घूमते रहे। देर शाम गेस्ट हाउस वापस आने पर अंकुश ने रोश के पूछा कि क्या वह किसी अन्य लड़के से भी बात करती है। इस पर रोश ने इंकार कर दिया था। इसको लेकर दोनो के बीच झगड़ा हो गया था। अंकुश ने रोश से कहा था कि अब इस बारे मे कल बात करेंगे। आज मगलवार की सुबह 7 बजे दोनों सोकर उठे और फिर से इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान अंकुश ने रोश के सिर मे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली लगने पर रोश की मौके पर ही मौत हो गयी।
प्रेमिका की हत्या करने के बाद अंकुश गेस्ट हाउस से 100 मीटर दूर औधोगिक पुलिस चौकी पर पहुंचा और समर्पण कर दिया। उसने घटना की जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अंकुश को साथ लेकर होटल पहुंची और रोश के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ श्वेताभ भास्कर भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और कमरे को सील कर दिया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक व युवती के बीच पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी अंकुश को शक था कि युवती किसी अन्य लड़के से बात करती है। इसी के चलते उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक अंकुश को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
 |
अभी तक पाठक संख्या |