अलापुर/जिला बदायूँ - हादसे ने छीनी खुशियाँ, बाइक सवार दंपत्ति व पुत्र की सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत, निजी बस ने मारी टक्कर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मार्च 11, 2025

अलापुर/जिला बदायूँ - हादसे ने छीनी खुशियाँ, बाइक सवार दंपत्ति व पुत्र की सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत, निजी बस ने मारी टक्कर

www.newindia17.com
इनसेट मे मृतको की फाइल फोटो 
कल सोमवार की शाम जिला बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र मे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति व उनके पुत्र की मौत हो गयी।  पुलिस ने तीनो के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए।  त्यौहार से पहले माता -पिता व बेटे की दर्दनाक मौत से गाँव मे मातम पसर गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव गुरगाँव निवासी चुन्नी लाल आयु 60 वर्ष अपनी पत्नी मार्गश्री आयु 58 वर्ष व पुत्र भूपेंद्र आयु 30 वर्ष के साथ कल सोमवार को अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं आये थे।  होली के लिए कपड़े खरीदने के बाद ये तीनो देर शाम बाइक द्वारा वापस जा रहे थे।  इसी दौरान थाना क्षेत्र के कस्बा सखानू मे विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।  बस की जोरदार टक्कर लगने पर बाइक सवार तीनो लोग सिर के बल सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।  हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनो घायलो को लेकर जिला अस्पताल पहुँची।  यहाँ चिकित्सको ने चुन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी मार्गश्री और पुत्र भूपेंद्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।  यहाँ उपचार के दौरान मार्गश्री की भी मौत हो गयी।


भूपेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के चिकित्सको ने उसे अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया।  देर रात अलीगढ़ ले जाने के दौरान भपेंद्र की भी रास्ते मे मौत हो गयी।  देर रात माता -पिता व पुत्र की मौत की सूचना मिलने पर गांव में मातम पसर गया।  पुलिस बस को कब्जे मे लेकर आरोपी चालक की तलाश मे जुटी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या