गत 3 दिन पूर्व सीतापुर मे सुल्तानपुर हाईवे पर की गयी दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारो मे रोष व्याप्त है। राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्रकार संगठन लगातार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियो को ज्ञापन दे रहे है। इस मामले मे बरती जा रही प्रशासनिक उदासीनता को लेकर पत्रकार वर्ग मे आक्रोश व्याप्त है।
इसी क्रम मे आज मंगलवार को पत्रकार एकता मंच व धामपुर पत्रकार संगठन ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सीओ सर्वम सिंह को सौंपा। इस ज्ञापन मे पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की सरेराह गोली बरसाकर की गयी हत्या की कड़े शब्दो मे निंदा की गयी है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार एकता मंच ने मुख्यमंत्री से पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर कानून बनाये जाने व राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारोपितो को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ज्ञापन मे कहा गया है कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के बड़े भाई की पूर्व मे ही एक दुर्घटना मे मौत हो चुकी है और उनके पिता भी बीमार रहते है। राघवेंद्र वाजपेयी ने अपने पीछे शोक संतप्त पत्नी व दो छोटे बच्चो को छोड़ा है। ज्ञापन मे राघवेंद्र वाजपेयी की पत्नी को सरकारी नौकरी व परिजनो को कम से कम 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की गयी है।
ज्ञापन देने वालो ने पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष राहुल श्याम, कोषाध्यक्ष मनोज कात्यायन, सुशील रस्तौगी, राकेश कुमार, दिग्विजय सिंह, इंतखाब उर रहमान, इस्लामुद्दीन मलिक, हेमंत चौहान, तनवीर राणा, सचिन अग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुमित शर्मा, भूपेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |