मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने गला रेतकर किया जान देने का प्रयास, गंभीर हालात मे उपचाराधीन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 27, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने गला रेतकर किया जान देने का प्रयास, गंभीर हालात मे उपचाराधीन

www.newsindia17.com

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा अपनी गर्दन रेतकर जान देने के प्रयास का मामला प्रकाश मे आया है। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सब्जीपुर मे रवि पुत्र नन्हे अपनी पत्नी के साथ रहते है। बताया गया कि आज रविवार की दोपहर रवि का अपनी पत्नी रेनू से पैसो को लेकर विवाद हुआ था। रवि अपने बीमार पुत्र कुणाल को दवा दिलाने ठाकुरद्वारा जा रहा था और इसी के लिए उसने रेनू से पैसे माँगे थे। रेनू द्वारा मना किये जाने पर उसके चाकू से अपना गला रेतकर जान देने के प्रयास किया। घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी। गंभीर रूप से घायल हुए रवि को अस्पताल पहुंचे।


दूसरी ओर रेनू का कहना है कि रवि मजदूरी करता है और शराब पीने का आदि है। रवि आज भी सुबह से ही शराब पिए हुए था। वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब मे ही उड़ा देता है। छोटे बेटे कुणाल की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नही थे और उसे दवा दिलाने को ठाकुरद्वारा जाना था। दवा के लिए पैसे मांगने पर उसका रवि के साथ विवाद हुआ था। इसी विवाद मे रवि ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन रेत ली।

conter12
अभी तक पाठक संख्या