इंटरनेट डेस्क। आंध्र प्रदेश से आज सुबह-सुबह बुरी खबर आई है। खबर ये है कि यहां के प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में आज तडक़े एक दीवार गिनने से दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में कम से कम आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबरों के अनुसार, श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में ये हादसा उस समय हुआ जब ;चंदनोत्सवम् के अवसर पर ;निजरूप दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार में खड़े हुए थे। ये दर्दनाक हादसा आज तडक़े करीब 2:30 बजे हुआ। भारी बारिश और श्रद्धालुओं के दबाव के कारण लोगों को ये कहर झेलना पड़ा है।
इसके कारण दीवार कतार मार्ग के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अचानक गिर गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से मिट्टी ढीली हो जाने से यहां पर नई बनी दीवार गिरी है। बताया जा रहा है यहां पर श्रद्धालु 300 रुपए के विशेष दर्शन टिकट के साथ कतार में लगे हुए थे।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें