![]() |
मौके पर जुटी भीड़ व इनसेट में मृतक की फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के मोहल्ला रम्पुरा निवासी भाजपा नेता राजू घाघट के पुत्र अर्जुन कुमार आयु 35 वर्ष की शादी 25 नवंबर 2020 को देहरादून निवासी शालिनी नामक युवती के साथ हुई थी। राजू घाघट ने बताया कि उनकी पुत्रवधू नजीबाबाद मे नही रहना चाहती थी और इसी को लेकर विवाद चल रहा था। शालिनी के मायके वालो ने अर्जुन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था और इसकी सुनवाई देहरादून कोर्ट में ही चल रही थी। राजू घाघट के अनुसार कल शनिवार को उक्त मुकदमे के पेशी पर गए अर्जुन से शालिनी के परिजनो ने समझौता करने के बदले 20 लाख रूपये की मांग की थी। इसके साथ ही प्रतिमाह शालिनी को खर्चा दिए जाने का भी दबाब बनाया था। इसको लेकर अर्जुन परेशान था और आज रविवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।