कल देर रात सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने आज गुरूवार की दोपहर नगर के हल्दौर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। परिजनों का कहना था कि मृतक दिहाड़ी मजदूर था तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं है। हंगामें की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नहटौर धीरज सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार आयु लगभग 28 वर्ष पुत्र धमवीर सिंह निवासी मौहल्ला हाथी वाला मन्दिर नहटौर नगर की किसी दुकान पर ही दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। अजय के परिजनों ने बताया गत रात्रि वह अपने एक साथी को छोड़ने के लिए स्कूटी द्वारा नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम खण्डसाल गया था। वहां से वापस आते समय एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अजय की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्राली छोड़ ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।
आज गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। युवक की हादसे में हुई मौत पर आक्रोशित परिजनों ने शव को नगर के हल्दौर चौराहे पर रखकर यातायात जाम कर दिया। यातायात जाम कर हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से मृतक की मां बरमावती, ताऊ राजू सिंह, राजकुमार, पूरन, अरविन्द सहित तमाम परिजन शामिल थे। इस हंगामें के चलते कोतवाली, हल्दौर, धामपुर व नूरपुर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। परिजनों का कहना था कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। इस बारे में जानकारी दिये जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। परिजनों का कहना है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर था तथा अपने पीछे गर्भवती पत्नी गीता तथा दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़़ गया है। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन उक्त मामले में आवश्यक कार्यवाही में जुटा हुआ है तथा आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद हंगामा कर रहे परिजन शांत हुए तथा शव को लेकर चले गये। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |