जिला बिजनौर की धामपुर थाना पुलिस ने गत 10 मई को हुई एक युवती की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी व उसके माँ पिता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो से आवश्यक पूछताछ करने के बाद सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के ग्राम दित्तनपुर की निवासी रुचिका आयु 25 वर्ष पुत्री देव गत 10 मई को ब्यूटी पार्लर गयी थी। देर शाम तक रूचिका के वापस न आने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई और तलाश शुरू कर दी थी मगर उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। इस मामले मे युवती के पिता द्वारा गत 16 मई को पुलिस को एक तहरीर दी गयी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि उसकी पुत्री को शिवम पुत्र ऋषिपाल, हाल निवासी ग्राम सुहागपुर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।
इसी दौरान गत 19 मई को रूचिका का शव सरकड़ा चकराजमल के पास पोषक नहर से बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे युवती की मौत का समय 6 से 8 दिन पूर्व तथा कारण गला घुटना बताया गया था। इसके बाद पुलिस ने शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे शिवम ने बताया कई वह वर्ष 2016 से रूचिका से प्यार करता था। शिवम रूचिका से शादी करना चाहता था मगर उसकी सरकारी नौकरी न होने के कारण इंकार कर रही थी। शिवम ने बताया गत 10 मई को रूचिका उसे आरएसएम कॉलेज के तिराहे पर मिली थी। जहाँ से वह रूचिका को अपने घर सुहागपुर ले गया था। शिवम ने एक बार फिर रूचिका से शादी करने के बारे में बात की मगर उसने इंकार कर दिया। इसी को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया शिवम ने अपने माता पिता के साथ मिलकर रूचिका की हत्या की योजना बना डाली। इस दौरान रूचिका के द्वारा घर से बाहर जाने का प्रयास करने पर शिवम के पिता ऋषिपाल व माँ सुमेश ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और शिवम ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड पर पर्दा डालने के उद्देश्य से शिवम ने रूचिका के शव बाइक द्वारा ले जाकर उसके बैग सहित पोषक नहर मे फेंक दिया था।
धामपुर पुलिस ने आरोपी शिवम व उसके माता पिता को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। अभियुक्त शिवम की निशानदेही पर मृतका रूचिका की चप्पल भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस ने शिवम उसके पिता ऋषिपाल व माँ सुमेश का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मवीर खोखर, हेड कांस्टेबल चालक सुनील सिरोही, कांस्टेबल निखिल कुमार व सौरभ कुमार शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |