अमरोहा/उत्तर प्रदेश - क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिले धमकी भरे ईमेल पर पत्नी हसीन जहाँ ने कसा तंज, बोली ये सब आईपीएल मे किये गए खराब प्रदर्शन से ध्यान हटाने का प्रयास - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 06, 2025

अमरोहा/उत्तर प्रदेश - क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिले धमकी भरे ईमेल पर पत्नी हसीन जहाँ ने कसा तंज, बोली ये सब आईपीएल मे किये गए खराब प्रदर्शन से ध्यान हटाने का प्रयास

www.newsindia17.com

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरे दो ईमेल मिलने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहाँ ने इस पर तंज कसते हुए एफआईआर की कॉपी व्हाट्सप्प पर वायरल की है। हसीन जहाँ ने कहा है कि शमी आईपीएल मे हुए बुरे प्रदर्शन से लोगो का ध्यान हटाकर लोगो की सहानुभति प्राप्त करना चाहता है। इसको लेकर ही ये अफवाह उड़ाई गयी है अगर इसमें कुछ भी सच्चाई होने पर दोषी जरूर पकड़ा जायेगा। हसीन जहाँ से शमी के परिवार भी तंज कसा और  कहा कि इन समाज के दुश्मनो को कौन मारेगा।  हसीन जहाँ का कहना है कि वह खुद अमरोहा पर नजर रखेगी और देखेगी कि पुलिस धमकी देने वाले को गिरफ्तार करती है या नही।  उन्होंने कहा कि अमरोहा पुलिस बिकाऊ है और हेराफेरी करने मे माहिर है।


पाठको को बताना उचित होगा कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी मूल रूप से जिला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव सहसपुर अलीनगर के निवासी है। मोहम्मद शमी इन दिनो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े है और आईपीएल खेल रहे है। क्रिकेटर के बड़े भाई मोहम्मद हसीब के अनुसार उन्होंने 4 मई की देर रात 11 बजे एक जरूरी काम के लिए मोहम्मद शमी की ईमेल आई डी खोली थी। इस दौरान ही उन्हें धमकी वाले मेल नजर आये।  इन दो ई मेल मे से एक  राजपूत सिन्धर की मेल आईडी से आया है। जिसमें प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है। इस ई मेल मे एक करोड़ रुपए की मांग की गयी है।  इसके बाद सोमवार को भेजे गए दुसरे ई मेल मे जिसमें लिखा कि एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो मैं शमी की हत्या कर दूंगा और बैग में भर देंगे।  सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।  एकाएक दो ई-मेल मिलने के बाद मोहम्मद हसीब एसपी अमित कुमार आनंद से मिले और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया।  मामले को गंभीरता से लेकर एसपी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने राजपूत सिन्धर की मेल आईडी पता अज्ञात करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस प्रभाकारा नाम के व्यक्ति को तलाशने के साथ ई-मेल आईडी भेजने वाले को ट्रेस करने में जुट गई है।


एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है।  ई-मेल में अंकित बंगलुरु निवासी प्रभाकारा से ई-मेलकर्ता ने एक करोड़ रुपये की मांग की है। अगर प्रभाकारा ई-मेलकर्ता को एक करोड़ रुपये नहीं देता है तो वह मोहम्मद शमी को हानि पहुंचाएगा। मोहम्मद शमी और उनके भाई हसीब ने प्रभाकारा नाम के व्यक्ति को पहचानने से इन्कार किया है।  मोहम्मद हसीब की तहरीर के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ई-मेलकर्ता को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है।  जल्द ही धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।

counter
अभी तक पाठक संख्या