उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मुस्लिम युवती द्वारा सनातन धर्म अपनाकर अपने हिन्दू प्रेमी के साथ विवाह किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मुस्लिम समाज की युवती सुहाना ने हिन्दू धर्म अपनाने के साथ ही अपना नाम बदलकर सोनी मौर्य रख लिया है। युवती ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र मे बताया है कि वह बालिग है और बिना किसी दबाब के हिन्दू धर्म अपनाया है। युवती द्वारा परिजनो से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला हिन्दू धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली युवती सुहाना अब सोनी मौर्य मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गाँव खाई खेड़ा की निवासी है। युवती ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती बरेली के गाँव गुनहट्ट निवासी शिवम मौर्य के साथ हुई थी। इसके बाद दोनो के बीच बात होने लगी और नजदीकियां बढ़ गयी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। इस रिश्ते के लिए शिवम के परिजन तैयार थे मगर सुहाना के परिजनो ने इसका पूरजोर विरोध किया था।
परिजनो के विरोध के चलते सुहाना ने गत 8 दिन पूर्व अपना घर छोड़ दिया और शिवम के पास बरेली आ गयी। कल मंगलवार को दोनों अगस्तय मुनि आश्रम मे पंडित शंखधार के पास पहुंचे और शादी करने के बारे मे बताया। पंडित शंखधार ने सुहाना का शुद्धिकरण कराने के बाद उसका विवाह शिवम के साथ करा दिया। हिन्दू धर्म मे प्रवेश करने के बाद सुहाना ने अपना नाम बदलकर सोनी मौर्य रख लिया। सुहाना उर्फ़ सोनी मौर्य ने जिलाधिकारी को भेजे गए एक पत्र मे बताया कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाकर शिवम के साथ शादी की है। सोनी ने अपने परिजनो से खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |