ससुराल से लहूलुहान हालत मे वापस आये हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा निवासी युवक की मौके के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई है। आज बुधवार को परिजनों के साथ थाने पहुंची मृतक की माँ ने उसके ससुराल वालो पर मारपीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दौर के मौहल्ला खेड़ा निवासी अजय कुमार आयु 27 वर्ष की शादी 8 वर्ष पूर्व शिवानी निवासी गाँव गाजीपुर के साथ हुई थी। बताया गया कि अजय कुमार पुणे मे रहकर नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व ही घर आया था। उसकी पत्नी शिवानी पिछले कुछ समय से अपने दो बच्चो के साथ मायके गयी हुई थी। अजय अपनी पत्नी व बच्चो को लाने के लिए सोमवार को ससुराल गया था। मृतक की माँ लीलावती का कहना है कि उनकी पुत्रवधू शिवानी का उसके गाँव निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी के चलते ससुराल वालो ने शिवानी को अजय के साथ नही भेजा और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस विवाद के बाद अजय किसी प्रकार अपनी जान बचाकर लहूलुहान हालत मे घर पहुंचा था। बताया गया कि घर आने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी थी।
लीलावती द्वारा पुलिस को शिवानी व उसके परिजनों के खिलाफ दी गयी नामजद तहरीर मे अजय की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |