आदमपुर/जिला अमरोहा - ताले तोड़कर इंटर कॉलेज मे घुसे चोरो ने सोलर प्लेट, बैटरी व आवश्यक दस्तावेज चुराये, पुलिस जाँच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 20, 2025

आदमपुर/जिला अमरोहा - ताले तोड़कर इंटर कॉलेज मे घुसे चोरो ने सोलर प्लेट, बैटरी व आवश्यक दस्तावेज चुराये, पुलिस जाँच मे जुटी

www.newsindia17.com

जिला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरो द्वारा एक निजी इंटर कॉलेज के ताले तोड़कर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आज मंगलवार की सुबह कॉलेज पहुंचे प्रधानाचार्य द्वारा मामले की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


उक्त मामले मे जेआईएच अताउल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा पुलिस को एक तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। इस तहरीर मे बताया गया है कि आज मंगलवार की सुबह कॉलेज पहुंचे प्रधानाचार्य को कार्यालय के ताले टूटे हुए मिले। कार्यालय के अंदर जाकर जांच करने पर पता लगा कि अज्ञात चोर कार्यालय के रखी सोलर प्लेट, बैटरी और अलमारी से कॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराकर ले गए है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पूर्व भी कॉलेज मे चोरी की घटनाये हो चुकी है मगर शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया व मामले की जाँच शुरू कर दी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या