जिला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरो द्वारा एक निजी इंटर कॉलेज के ताले तोड़कर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आज मंगलवार की सुबह कॉलेज पहुंचे प्रधानाचार्य द्वारा मामले की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उक्त मामले मे जेआईएच अताउल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा पुलिस को एक तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। इस तहरीर मे बताया गया है कि आज मंगलवार की सुबह कॉलेज पहुंचे प्रधानाचार्य को कार्यालय के ताले टूटे हुए मिले। कार्यालय के अंदर जाकर जांच करने पर पता लगा कि अज्ञात चोर कार्यालय के रखी सोलर प्लेट, बैटरी और अलमारी से कॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराकर ले गए है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पूर्व भी कॉलेज मे चोरी की घटनाये हो चुकी है मगर शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया व मामले की जाँच शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |