शासन व प्रशासन द्वारा की जा रहे तमाम प्रयासो के बाद भी महिलाओ के प्रति हो रहे अपराधो मे कोई विशेष कमी नही आ सकी है। महिलाओ के उत्पीड़न व उनके प्रति हो रहे अपराधों से जुड़े समाचार प्रतिदिन ही मीडिया माध्यमो की सुर्खिया बने रहते है। ऐसा ही एक ताजा मामला नहटौर नगर से प्रकाश मे आया है। पीड़िता ने इस मामले की लिखित तहरीर देकर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
आज मंगलवार को थाने पहुँची नगर के मोहल्ला पीर शहीद काला निवासी शाहिस्ता पत्नी अतीक ने महिला हेल्प डेस्क पर एक तहरीर दी। इस तहरीर मे बताया गया है कि कल सोमवार की रात हुई मामूली कहासुनी के बाद उसके परिजनों दाऊद, अबुजा पुत्रगण आसिफ व सानिया पूरी आसिफ ने उसे लात घूंसो व लाठी डंडो से जमकर पीटा। आरोप है कि इन सभी ने उसे जमीन पर पटक दिया तथा उसकी 1 वर्षीय मासूम पुत्री के साथ भी मारपीट की। तहरीर मे बताया गया है कि आरोपी सानिया ने पीड़िता के दोनो मोबाइल फोन छीन लिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर मे आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई गयी है।
पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

