बिजनौर/उत्तर प्रदेश - श्रद्धा के साथ मनाई गयी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी की 38 वी पुण्यतिथि, अपर जिलाधिकारी रही मुख्य अतिथि - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 27, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - श्रद्धा के साथ मनाई गयी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी की 38 वी पुण्यतिथि, अपर जिलाधिकारी रही मुख्य अतिथि

www.newsindia17.com

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी की 38 वी पुण्यतिथि आज मंगलवार को बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर बिजनौर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सभागार मे एसोसिएशन की बिजनौर इकाई के तत्वाधान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वान्या सिंह, विशिष्ट अतिथि सांध्य दैनिक चिंगारी के प्रधान सम्पादक व उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त प्रेस समिति के सदस्य सूर्यमणि रघुवंशी, सांध्य दैनिक प्रयाण के ब्यूरो चीफ अवनीश गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे निदेशक मास कम्युनिकेशन विभाग चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय डा0 प्रशांत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारभ माँ सरस्वती व एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही अपर जिलाधिकारी वान्या सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना और चिंतक होता है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता व शहरी पत्रकारिता में आकलन करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के पत्रकार साधन जुटा लेते हैं तथा योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर लेते हैं लेकिन ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के लिए यह डगर बड़ी  कठिन है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सदैव समाज और राष्ट्रीय हित में अपनी कलम का प्रयोग करना चाहिए तथा चाटुकारिता से बचना चाहिए।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे मास कम्युनिकेशन विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के निदेशक डॉक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता की शुरुआत एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी ने आजादी के दौर में वर्ष 1947 में हिंदी समाचार पत्र दैनिक स्वतंत्र भारत से जुड़कर की। वास्तव में वह दौर पत्रकारिता के लिए कठिनाई भरा था, मगर उन्होंने अपने कर्तव्य पालन और ईमानदारी से ग्रामीण आंचलिक पत्रकारों को जोड़ा और संगठन बनाया। बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा रोपा गया संगठन रुपी ये पौधा आज विशाल वटवृक्ष बन गया है।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ सूर्यमणि रघुवंशी सांध्य दैनिक चिंगारी के प्रधान संपादक एवं सदस्य उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त समिति प्रेस समिति ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि 30 मई 1886 को हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत पत्रकार पंडित जुगल किशोर शर्मा ने हिंदी का प्रथम अखबार उदंत मार्तंड कोलकाता से प्रकाशित कराकर की। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को गांव से जोड़कर नया आयाम दिया। वास्तव में देश की आजादी में हिंदी पत्रकारिता का महान योगदान रहा है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। डॉक्टर रघुवंशी ने कहा कि आजादी के वक्त जनपद के प्रसिद्ध कलमकार बाबू सिंह चौहान जैसे कलम कार योद्धाओं ने देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया। उन्होंने चिंता जताते हुए  कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता का यह दौर भक्ति काल से गुजर रहा है। उनका बेबाक कहना था कि पत्रकारिता जब चरणों में नतमस्तक होगी तो देश और समाज को नुकसान होगा। हमें इससे खबरदार रहना चाहिए।


इस अवसर पर मंचासीन रहे संगठन के प्रदेश महासचिव (संगठन) डा0 नरेश पाल सिंह ने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के ग्रामीण पत्रकारिता क्षेत्र में महती योगदान की विस्तृत चर्चा करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आहृवान किया। उन्होंने बताया कि पौधे से वटवृक्ष बना यह संगठन वर्तमान में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशो उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब आदि प्रदेशों मे तेजी से आगे बढ़ रहा है। विशिष्ट अतिथि सांध्य दैनिक प्रयाण के ब्यूरो चीफ अवनीश गौड बिजनौर ने समाज और राष्ट्र में आंचलिक पत्रकारों के योगदान की प्रशंसा की। उनका कहना था कि सच्चे अर्थों में ग्रामीण आंचलिक पत्रकारिता ही जरूरतमंद लोगों की आवाज बनकर आगे बढ़ रही है।


कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संगठन के जिला अध्यक्ष डा0 भानु प्रकाश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज व् राष्ट्रके हित को साधने के लिए हम कलम के सिपाहियो को संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की जलाई मशाल को प्रज्वल्लित रखना पड़ेगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर जनपद इकाई के सभी पदाधिकारी, सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को उपजा के जिला अध्यक्ष मास्टर राजपाल सिंह, संगठन के जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला ऑडिटर डा0 आलम फरीदी, अवनीश गौड, धामपुर तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान, संजय कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया।


कार्यक्रम में जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पुनीत गोयल, महकार सिंह, परवेज दानिश, रवि गांधी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद आदिल शेख, डॉ धर्मेंद्र सिंह, नरेश भास्कर, बिजनौर तहसील अध्यक्ष अवनीश शर्मा, तहसील चांदपुर अध्यक्ष परम सिंह, रामरतन, शेर सिंह चौधरी, नसीम सैफी, मन्नान सैफी  बबलू चौहान, डा० हेमेंद्र सिंह, फिरोज आलम, पवन, चौधरी, नरेश फौजी सुरेंद्र शर्मा, दो अख्तर हुसैन अंसारी, नीरज शर्मा कौशल शर्मा, भोनेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, सुनील कुमार आशु शर्मा विजेंद्र शर्मा कार्मेंद्र चौधरी, परम सिंह राम रतन मोहम्मद शाहिद, गौरव कश्यप, वसीम खां, सतवेंद्र सिंह, विनय कौशिक मौलाना शाहिद, डॉक्टर शमीम, मूलचंद चौधरी, मनोज शर्मा, सुनील नारायण सुनील कुमार नवाबुद्दीन अरुण उपाध्याय, सतीश कुमार, धर्मवीर सिंह दिवाकर, नरेश गौतम मोहम्मद आवेश बृजेश चंद्र शर्मा प्रमोद चौहान  कमल सिंह, वीरेश कुमार ऋषि त्यागी रियाज उल हक प्रिंस धर्मेंद्र भुईयार, डा एस के दक्ष, अनुज चौधरी थम्मन सिंह गहलोत, नवाबुद्दीन,  असरारुल हक, चौधरी विरेंद्र सिंह सहित 80 से अधिक पत्रकार साथियो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा0 भानु प्रकाश वर्मा तथा सफल संचालन जिला महामंत्री मास्टर जितेंद्र कुमार ने सफलतापूर्वक किया।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या