![]() |
पुलिस गिरफ्त के आरोपीगण व इनसेट मे मृतक छात्र आयुष की फाइल फोटो |
शुक्रवार, मई 09, 2025
Home
Distt. Bijnor News
शिवाला कलां/ जिला बिजनौर - फिरौती में 5 लाख की रकम न मिलने पर छात्र की हत्या करने वाले 5 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पोल खुलने के डर से की भी छात्र की हत्या
शिवाला कलां/ जिला बिजनौर - फिरौती में 5 लाख की रकम न मिलने पर छात्र की हत्या करने वाले 5 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पोल खुलने के डर से की भी छात्र की हत्या
जिला बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र से 5 दोस्तों द्वारा एक छात्र का अपहरण व फिरौती की रकम न मिलने पर हत्या किये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने कल देर रात हुई मुठभेड़ के बाद छात्र के शव को दफन कर रहे 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में छात्र का तहेरा भाई भी शामिल है। इस मुठभेड़ मे एक आरोपी पुलिस की गोली लगने पर घायल भी हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद आदि बरामद किये है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां मे किसान दीपक कुमार अपने परिवार के साथ रहते है। दीपक कुमार के परिवार में पत्नी, पुत्री व एक पुत्र आयुष आयु 10 वर्ष था। गत 7 मई को दीपक कुमार ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया था कि उनका पुत्र आयुष 6 मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे बिना बताये कही चला गया है। परिजनों ने रात भर आयुष को तलाश किया मगर कुछ पता नही लग सका था। पुलिस ने दीपक कुमार द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी दौरान 8 मई को अपहर्ताओं ने आयुष के दूर के रिश्तेदार की इंस्टाग्राम आईडी पर संदेश भेजकर फिरौती के रूप में 5 लाख रूपये की मांग की थी। परिजन इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ थे। परिजनो ने तुरंत ही इस बारे मे पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तुरंत ही फेसबुक से समन्वय स्थापित कर फिरौती का संदेश भेजने वाली इंस्टाग्राम आईडी के बारे मे जानकारी की। पुलिस द्वारा की गयी जाँच मे पता लगा कि आयुष का अपहरण उसके ही दोस्तों द्वारा किया गया है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की अपहर्ताओं ने आयुष की हत्या कर दी है और ग्राम इमलिया मे शव दफन गड्ढे में दबाने की फ़िराक मे है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने कल गुरुवार की रात मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को आया देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा की गयी फायरिंग में एक गोली प्रभारी निरीक्षक को बुलेट प्रूफ जैकेट में भी आ लगी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे पैर मे गोली लगने पर एक आरोपी घायल होकर गिर गया। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर घायल हुए आरोपी सहित 5 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आयुष का शव भी खेत से बरामद कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम अनमोल पुत्र संजीव निवासी ग्राम इमलिया, आकाश पुत्र दिनेश निवासी ग्राम इमलिया, अनिकेत पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम हुसैनपुर कला, नकुल पुत्र नरेश सैनी निवासी ग्राम हुसैनपुर कला व उमेश पुत्र उदेश निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आयुष के तहेरे भाई अनिकेत जो मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल भी हुआ है ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। पूर्व में बनाई गयी योजना के अनुसार उसने गत 6 मई को आयुष को बुलाया और कहा कि हम तेरे पिता से 5 लाख रूपये लेंगे और उसमें से 2 लाख तुझे दे देंगे। आयुष द्वारा योजना में शामिल होने से इंकार करने पर आरोपियो ने उसकी हत्या उसी दिन कर दी थी। इसके बाद आयुष के एक दूर के रिश्तेदार की इंस्टाग्राम आईडी पर संदेश भेज 5 लाख रूपये की मांग करते हुए स्थान अगले दिन बताने को कहा था। इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, गड्ढा खोदने हेतु प्रयुक्त किया गया 01 फावड़ा, 04 मोबाइल फोन बरामद किये है। गिरफ्तार किये गए अनमोल, आकाश, अनिकेत व नकुल के खिलाफ पूर्व मे भी कई मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक शिवाला कलां शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी स्वाट टीम जनपद बिजनौर सचिन मलिक, निरीक्षक अपराध नरेशपाल सिंह,प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर विकास कुमार, उप निरीक्षक संजयपाल, दीपक कुमार, अजित सिंह, तनवीर अहमद, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, राहुल, कांस्टेबल हरित, विष्णु शर्मा व मनोज शामिल रहे।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज़ इंडिया 17, हिन्दी न्यूज़ बेव पोर्टल/चैनल के लिए जिला प्रभारी बिजनौर जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज़ इंडिया 17, हिन्दी न्यूज़ बेव पोर्टल/चैनल के लिए जिला प्रभारी बिजनौर जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट।
at
5/09/2025 11:02:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News