नहटौर/जिला बिजनौर - बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे धूमधाम से मनाई गयी राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, मई 09, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे धूमधाम से मनाई गयी राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती

www.newsindia17.com

नहटौर नगर के पैजनिया मार्ग स्थित बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे आज शुक्रवार को राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यायल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र कुमार, टीकम सिंह व छात्र -छात्राओ ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र कुमार ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 9 मई 1540 को वर्तमान राजस्थान के कुम्भलगढ़ मे हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह व माता का नाम जयंतावाई था। महाराणा प्रताप का बचपन भीलो के साथ गुजरा और उनके साथ ही उन्होंने युद्ध कला सीखी। महाराणा प्रताप के शासन काल के दौरान मुगल बादशाह अकबर प्रताप को अपने अधीन करना चाहता था। इस हेतु अकबर ने अपने कई दूत प्रताप के पास भेजे मगर वे सहमत नहीं हुए। मुगलो की अधीनता स्वीकार किये जाने पर अकबर व महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी का भीषण युद्ध हुआ। महाराणा प्रताप ने अपने पूरे जीवन काल मे मुगलो के साथ कई युद्ध लड़े मगर अधीनता स्वीकार नहीं की।


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, अशोक कुमार, गजेंद्र सिंह, कपिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, नीतू रानी ,संगीता रानी ,ज्योति प्रभा, दीक्षित कुमार आदि का सहयोग रहा।

counter
अभी तक पाठक संख्या