![]() |
| पीड़ित युवती व आरोपी सभासद अमन वर्मा |
मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक दलित युवती ने भाजपा सभासद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि विरोध किये जाने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया मगर गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। पीड़िता का कहना है कि इस मामले की शिकायत किये जाने पर आरोपी सभासद के पिता और भाइयो ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सिविल लाइन थाने मे आरोपी भाजपा सभासद, उसके पिता व भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया कि वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र की निवासी है और अनुसूचित जाति से है। बताया गया कि उसकी जान पहचान नगर पंचायत अगवानपुर से भाजपा सभासद अम्न वर्मा से हो गयी थी। आरोप है कि अमन ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे बुध बाजार स्थित एक होटल मे मिलने के लिए बुलाया था। युवती के वहाँ पहुंचने से पूर्व ही अमन वर्मा होटल के एक कमरे में मौजूद था। अमन ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर युवती को पिला दी और बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। अमन वर्मा ने इस घटना की एक वीडियो भी बना ली। युवती के होश मे आने पर अमन ने किसी से कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया और अमन ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गयी। इस बारे मे बताये जाने पर अमन वर्मा आगबबूला हो गया और गर्भपात कराने हेतु सिविल लाइन स्थित एक चिकित्सक के यहाँ ले गया। चिकित्सक द्वारा इंकार किये जाने पर उसने एक अन्य स्थान पर 15 हजार रूपये देकर उसका गर्भपात करा दिया। इस मामले की शिकायत किये जाने पर आरोपी के पिता व भाइयो ने पीड़िता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी सभासद अमन वर्मा, उसके पिता सोनू वर्मा और भाइयो ऋतिक वर्मा व विक्की वर्मा, निवासीगण मोहल्ला बनियोवाला, अगवानपुर, थाना क्षेत्र सिविल लाइन के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अमन ने उसे शादी करने का प्रस्ताव भेजा है। वह अमन वर्मा के साथ शादी करना चाहती है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
