बिजनौर/उत्तर प्रदेश - बदमाशो को पकड़ने नहर मे कूदे सिपाही की करंट की चपेट मे आकर मौत, दो बदमाश गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 17, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - बदमाशो को पकड़ने नहर मे कूदे सिपाही की करंट की चपेट मे आकर मौत, दो बदमाश गिरफ्तार

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व ग्रामीण, सिपाही मनोज की फाइल फोटो 

कल शुक्रवार की देर रात बदमाशो को पकड़ने के लिए नहर में कूदा एक सिपाही की करंट की चपेट में आकर शहीद हो गया। इस घटना से पुलिस विभाग मे शोक व्याप्त हो गया।   इस हादसे में एक अन्य सिपाही व बदमाश भी घायल हुआ है। दोनो का उपचार जारी है। इस दौरान घायल हुए बदमाश सहित गिरफ्तार दो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए दोनो बदमाशों से पूछताछ जारी है।


एसपी अभिषेक झा ने बताया कि कल शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे स्विफ्ट कार मे सवार कुछ बदमाश बिजनौर -नगीना मार्ग पर चक्कर चौराहे के पास एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर रहे थे।   सूचना मिलने पर डायल 112 की कोबरा टीम मौके पर पहुंची थी।   पुलिस को आया देख कार सवार बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।   डायल 112 की टीम ने भी इन बदमाशो का पीछा किया।   पुलिस को आता देख बदमाशों ने अपनी कार की रफ्तार तेज कर दी और नहर के रास्ते पर मोड़ दी। इसी दौरान ग्राम भरौरा के पास बदमाशो की कार एक हाई टेंशन बिजली के पोल से जा टकराई और नहर मे गिर गयी। बदमाशो का पीछा कर रहे दोनों सिपाही मनोज व गंगाराम भी बदमाशो को पकड़ने के लिए नहर मे कूद गए। इस सबके बीच ही जिस बिजली के पोल से बदमाशो की कार टकराई थी उससे टूटकर एक तार भी नहर मे गिर चुकी थी और पानी में करंट दौड़ गया था। बदमाशो के साथ ही उन्हे पकड़ने के लिए नहर मे कूदे दोनों पुलिसकर्मी भी इस करंट के चपेट में आकर झुलस गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच पीछे अन्य गाड़ियों मे आ रहे सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुँच गए। नहर मे कूदे सिपाही मनोज ने चिल्लाकर सभी को बताया कि पानी में करंट है और इससे दूर ही रहे।


पानी में करंट होने का पता लगने पर पुलिस अधिकारी बिजली आपूर्ति बंद कराने के प्रयास मे जुट गए। बिजली आपूर्ति बंद होते ही पुलिसकर्मियो ने दोनो सिपाहियों मनोज व गंगाराम व एक बदमाश को नहर से बाहर निकाला। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने सिपाही मनोज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तलाशी अभियान शुरू किया और एक अन्य बदमाश को दबोच लिया। गिरफ्तार किये गए बदमाशों ने अपने नाम नीरज, निवासी ग्राम झाल, थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा व वीरभान, निवासी बेगमपुर, मुरादाबाद बताये हैं।


उक्त घटना के दौरान शहीद हुए सिपाही मनोज को आज शनिवार सुबह पुलिस लाइन में शोक सलामी दी गई।   सदर विधायक श्रीमती सुचि चौधरी, उनके पति ऐश्वर्य मौसम मौसम चौधरी, चौधरी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा व अन्य अधिकारियों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

free counter
अभी तक पाठक संख्या