अपने ही इलाके में आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैट को करना पड़ा विरोध का सामना, कहा- कुछ नए हिंदू... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 03, 2025

अपने ही इलाके में आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैट को करना पड़ा विरोध का सामना, कहा- कुछ नए हिंदू...

इंटरनेट डेस्क। किसान आंदोलन के समय देशभर में चर्चा में रहने वाले राकेश टिकैट एक बार फिर से चर्चाओं में है। हालांकि इस बार चर्चाओं में आने के पीछे का कारण उनको सहज महसूस नहीं कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत तब चर्चाओं में आगे जब उन्हें खुद के इलाके यानी कि मुजफ्फरनगर में अपनी रैली के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। टिकैत पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश रैली निकाल रहे थे लेकिन इस दौरान विरोध करने वालों ने उनके सर पर झंडा मारा और पगड़ी तक निकाल दी।

इस तरह का आया रिएक्शन

राकेश टिकैत की रैली में हुए विरोध के बाद वह बुरी तरह से गुस्से में नजर आए। राकेश टिकैत ने प्रदर्शन कार्यों के लिए कहा कि कुछ नए हिंदू बने हैं, जो आतंकी हमले के बाद देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि हम यही मैदान में रहेंगे और हम डरपोक लोगों में से नहीं है हम इन सब का करारा जवाब देंगे।

नए हिंदुओं की मानसिकता खराब

राकेश टिकैत ने बिना किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिया कहा कि कुछ पार्टियों नए हिंदू बन रही है और उनकी मानसिकता को खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले जैसे मामलों में भी देश को बांटने की कोशिश की जा रही है जो की पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि हम इसके विरोध में अब ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।

PC : Jagran