चाँदपुर/जिला बिजनौर - पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 01 गोमांस तस्कर घायल, कार व गौवंशीय पशु के अवशेष बरामद, 3 अन्य फरार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मई 03, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 01 गोमांस तस्कर घायल, कार व गौवंशीय पशु के अवशेष बरामद, 3 अन्य फरार

www.newsindia17.com

कल शुक्रवार की देर रात चाँदपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे एक गौमांस तस्कर घायल हो गया जबकि तीन अन्य फरार होने मे सफल रहे। पुलिस ने घायल हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार हेतु सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया। गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, एक कार व गौवंशीय पशुओ के अवशेष बरामद किये गए है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है तथा फरार आरोपियो की तलाश जारी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात थाना चाँदपुर व हीमपुर दीपा पुलिस नहटौर रोड स्थित मसीत चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सैंट्रो कार में सवार चार लोगो ने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ दी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। पुलिस को आता देख कार सवारो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली आरोपी साजिद के दाहिने पैर मे जा लगी। इस दौरान उसके अन्य  तीन साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने मे सफल रहे।


पुलिस ने घेराबंदी कर घायल हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, कार व गौवंशीय पशु के अवशेष बरामद किये है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में साजिद ने फरार हुए अपने साथियो के नाम माजिद उर्फ़ भूरा, फैसल और लईक बताये। साजिद ने बताया कि वे सभी लोग जंगल मे घूम रहे गौवंशीय पशुओ का अवैध रूप से कटान करते थे।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चाँदपुर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश साजिद हीमपुर दीपा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है। साजिद के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उसके अन्य फरार हुए साथियो की तलाश जारी है। इससे पूर्व भी चाँदपुर पुलिस ने गौवंशीय पशुओ का मांस बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया था। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चाँदपुर संजय कुमार तोमर, उप निरीक्षक भूषण कुमार, राजेंद्र कुमार, व थानाध्यक्ष हीमपुर दीपा योगेश मावी शामिल रहे।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या