अब Jaipur फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने मिली धमकी, मचा हड़कंप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, मई 30, 2025

अब Jaipur फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने मिली धमकी, मचा हड़कंप

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मि‍ली है। इस बारजयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मि‍ली है। इससे पहले राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम और अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। खबरों के अनुसार, अब जयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है।

इसमें लिखा गया है कि कोर्ट को दोपहर 2 बजे तक उड़ाया जाएगा। मेल सामने पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मेल के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से बनीपार्क और ज्योति नगर की फैमिली कोर्ट को खाली करा द‍िया गया है। वहीं कोर्ट परिसर और आसपास की पूरी इलाके की सघन तलाशी जारी है।

खबरों के अनुसार, आज सुबह सवा 8 बजे धमकी भरी मेल देखी गई। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सघन तलाशी अभियान के तहत आमजन का कोर्ट परिसर में प्रवेश रोक गया। खबरों के अनुसार, धमकी भरा मेलगुरुवार सुबह 4.49 बजे मेल आया, लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण उसे आज देखा गया।

PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें