Rajasthan: नरेश मीणा को लेकर अब कांग्रेस खेल सकती है ये बड़ा दांव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 18, 2025

Rajasthan: नरेश मीणा को लेकर अब कांग्रेस खेल सकती है ये बड़ा दांव

इंटरनेट डेस्क। टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में आठ महीने से जेल में रहने के बाद रिहा हुए नरेश मीणा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। नरेश मीणा को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। कयास ये लग रहे हैं कि कांग्रेस नरेश मीणा को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है।

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस नरेश मीणा को उम्मीदवार बना सकती है। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को एसडीएम को पिस्तौल दिखाने के मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण अंता सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। जल्द ही इस सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।

अब कयास लग रहे हैं कि क्या इस बार कांग्रेस की ओर से नरेश मीणा मैदान में होंगे? आपको बता दें कि जेल से रिहा होते ही नरेश मीणा ने साफ संकेत दे दिए कि वह फिर से सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार हैं।

अंता विधानसभा सीट रही है भाजपा का गढ़
कांग्रेस में प्रमोद जैन भाया को अंता सीट पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि बीते कुछ सालों में उनके खिलाफ करप्शन के आरोप भी लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस अगर नए चेहरों पर दांव लगाती है तो नरेश मीणा को अंता सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस सीट पर मीणा समुदाय किसी भी उम्मीदवार की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि अंता विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रही है। गत चुनाव में कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 5861 वोटों से शिकस्त दी थी।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें