Rajasthan: सांसद राजकुमार रोत ने अब दो विधायकों की फोटोज शेयर कर बोल दी है ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 16, 2025

Rajasthan: सांसद राजकुमार रोत ने अब दो विधायकों की फोटोज शेयर कर बोल दी है ये बात

इंटरनेट डेस्क। भारत आदिवासी पार्टी के नेता और बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने अब प्रदेश के दो विधायकों की फोटोज शेयर कर भील प्रदेश की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और गढ़ी (बांसवाड़ा) विधायक कैलाश मीणा की फोटो शेयर की है। उन्होंने एक्स के माध्यम से फे्रडरिक आर. बर्नार्ड की बात एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है को शेयर कर कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का राज।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पुलिस। दो सत्ताधारी विधायक। पहली तस्वीर - हवामहल (जयपुर) विधायक बालमुकुंदाचार्य: दूसरे विधानसभा क्षेत्र के थानेदार जी भी कुर्सी सरेंडर कर देते हैं और विधायक महोदय गृह मंत्री की भांति थानेदारों को ऑर्डर दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर - गढ़ी (बांसवाड़ा) विधायक माननीय कैलाश मीणा: खुद की विधानसभा क्षेत्र की पुलिस भी विधायक को पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने को मजबूर कर देती है।

इसलिए भील प्रदेश जरूरी है, जहां संविधान की भावना के अनुरूप व्यवहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था होगी, हर व्यक्ति की गरिमा होगी। शासन के स्तर पर सबके साथ बराबरी का बर्ताव होगा, सबका सम्मान होगा, स्वाभिमान होगा। मदन राठौड़ और भजनलाल जी यहां के आदिवासी विधायकों की ये दूरदर्शा है इसलिए भीलप्रदेश जरूरी है।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें