नहटौर/जिला बिजनौर - वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे किया गया विज्ञान मेले का आयोजन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 02, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे किया गया विज्ञान मेले का आयोजन

www.newsindia17.com

महान भारतीय वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के अवसर पर नगर के बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे आज शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले मे विद्यालय के छात्रो व छात्राओ ने प्रतिभाग किया व विज्ञान से जुड़े कई प्रयोगात्मक कार्य करे। इस अवसर पर उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए मानव जीवन मे विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक अशोक कुमार द्वारा किया गया।


महान भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती के उपलक्ष में आज शनिवार 2 अगस्त को बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में प्रतिभाग कर रहे विद्यालय के कक्षा द्वादश के छात्र गौतम कुमार ने भारतीय रसायन विज्ञान के जनक डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रस्तुत किये। साथ ही कक्षा नवम के छात्र दीक्षित सैनी, पवन कुमार, अक्षय कुमार, कक्षा दशम के छात्र अनमोल, मंजली, कुमारी लक्ष्मी ,रिया कुमारी, कक्षा एकादश की छात्रा वंशिका, स्नेहा कश्यप एवं द्वादश के मनीष कुमार, सुमित कुमार, मोहम्मद शादमान आदि छात्र एवं छात्राओं ने भी इस विज्ञान मेले में प्रतिभाग किया।  मेले में प्रतिभाग कर रहे छात्रों ने इस अवसर पर उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और रसायन विज्ञान के आचार्य राजीव सक्सेना, सुरेंद्र सिंह, अनुज कुमार, अशोक कुमार, गजेंद्र सिंह आदि के समक्ष विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य करे।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्रों को विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने पर प्रोत्साहित किया और आगामी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान आज जीवन का आधार बन चुका है और इसके आविष्कारो ने चलते मानव जीवन को कई लाभ प्राप्त हुए है। उन्होने विद्यालय के छात्र छात्राओं को विज्ञान विषय से संबंधित सभी प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कई इन आयोजनो के द्वारा छात्रो का बौद्धिक व मानसिक विकास होगा तथा वह अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार के द्वारा किया गया।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या