मेरठ/उत्तर प्रदेश - कचहरी से लौट रहे गैंगस्टर की दिनदहाड़े सरेराह गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 30, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - कचहरी से लौट रहे गैंगस्टर की दिनदहाड़े सरेराह गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस व मृतक सलीम 
आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ मे कचहरी से वापस आ रहे प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सरेआम हुए फायर की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरो की भीड़ जुट गयी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ अभिषेक तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि मृतक पर गैंगस्टर लगी हुई थी और वह शनिवार को ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीम आयु 45 वर्ष पुत्र कुतुबद्दीन, निवासी पहलवान कॉलोनी, अब्दुल्लापुर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। 24 वर्ष पूर्व मारपीट के एक मामले मे सलीम पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आज बुधवार को इसी मुकदमे के सिलसिले मे सलीम कचहरी गया था और शाम लगभग साढ़े 4 बजे ई रिक्शा द्वारा वापस जा रहा था। इसी दौरान सुभाषनगर मुख्य मार्ग की गली नंबर 2 से कुछ दूरी पर आते ही पीछे से आये 2 बाइक सवार बदमाशो ने सलीम को गोली मार दी। दिनदहाड़े सरेआम हुई फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगो व राहगीरो की भीड़ जुट गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस के साथ ही सीओ अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सलीम के शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक सलीम पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज था। उसे लोग सलीम उर्फ़ दीवाना उर्फ़ मोगली के नाम से भी जानते थे। सलीम पर लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, मेडिकल समेत कई थानो मे करीब 10 मुकदमे दर्ज थे। सलीम कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था। सलीम ने किसी को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि इसी के चलते सलीम की हत्या की गयी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी 
कैमरे खंगाल रही है।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या