![]() |
मौके पर मौजूद पुलिस व इनसेट में मृतक अंकित व अंशु की फाइल फोटो, अस्पताल मे मौजूद परिजन |
आज सोमवार की सुबह जिला बदायूँ के जरीफनगर थाना क्षेत्र मे हुए भीषण सड़क हादसे में साईकिल सवार मासूम भाई बहन की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची के हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात केके सरोज मौके पर पहुंचे और आरोपी चालक की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सड़क हादसे मे हुई बच्चो की मौत के बाद से गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव कांकसी निवासी प्रेमपाल की बड़ी बेटी अंशु आयु 12 वर्ष कक्षा 2 व बेटा अंकित आयु 11 वर्ष कक्षा 1 के छात्र थे। प्रेमपाल के छोटे भाई महिपाल की बेटी खुशबू आयु 12 वर्ष भी इनके साथ ही घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित गाँव नगला चोई स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पढ़ती है। आज सोमवार की सुबह प्रेमपाल ने विद्यालय के शिक्षक प्रमोद को फोन कर स्कूल खुला होने के बारे मे जानकारी की थी। उसके बाद तीनो भाई बहन साईकिल द्वारा स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान गाँव सिलहरी के पास पहुंचने पर पीछे से आये किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने पर तीनो भाई बहन उछलकर काफी दूरी पर जा गिरे। इस भीषण हादसे मे साईकिल सवार अंकित व उसकी बहन अंशु की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए। गंभीर रूप से घायल हुई खुशबू को भी उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहाँ उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एसपी देहात केके सरोज व सीओ कर्मवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने प्रेमपाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी देहात ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |