उत्तर प्रदेश जिला रामपुर से दो पक्षो के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणो द्वारा पीटे जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है। इस हंगामे के दौरान ग्रामीणो ने पुलिसकर्मियो की वर्दी फाड़ दी और उनकी गाड़ी मे भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले मे 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा 01 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियो की तलाश मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सोमवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकौंदा का मझरा नरसिंहपुर निवासी रामपाल ने डायल 112 पर एक शिकायत की थी। रामपाल द्वारा की गयी शिकायत मे बताया गया था कि ग्राम गुलड़िया भाट का निवासी शिवम अपने नाना के उसी के गाँव मे रहता है। रामपाल ने आरोप लगाया था कि शिवम उसकी पत्नी के साथ गलत बात करता है और विरोध करने पर गाली गलौज की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरबी कर्मियो ने पीड़ित से मामले की जानकारी की और दूसरे पक्ष से जानकारी करने चले गए। इस दौरान मौके पर जुटे कुछ लोगो ने पुलिसकर्मियो से अभद्रता शुरू कर दी। इस मामले मे सिपाही पुष्पेंद्र द्वारा दी गयी तहरीर मे बताया गया है कि उसने अभद्रता कर रहे लोगो की वीडियो बनाने का प्रयास किया। इस पर ये लोग उग्र हो उठे और लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। पुष्पेंद्र के अनुसार एक आरोपी ने उसके पैर पर डंडा मारा और उसके साथी मयंक राज पर जान से मारने की नीयत से लाठी से हमला कर दिया। इस हमले मे मयंक राज व होमगार्ड चालक रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हुए है। आरोपियो द्वारा किये गए लाठी के प्रहार से होमगार्ड चालक रंजीत सिंह की हाथ की उंगलिया फट गयी। आरोप है कि इस हंगामे मे शामिल रहे ग्रामीणो ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ डाली।
हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियो ने मौके से भागने का प्रयास किया मगर आरोपियो ने ईंट पत्थर मारकर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। ग्रामीणो के बीच फंसे पुलिसकर्मियो ने घटना की सूचना तुरंत ही कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सिपाही द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर परविदंर, अरविन्द, रंजीत, मुकेश, वीर सिंह, ओमवती, राजवती निवासीगण नरसिंहपुर व शिवम निवासी ग्राम गुलड़िया भाट को नामजद करते हुए 7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर मिश्र ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है। इस मामले मे 8 नामजद व 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 01 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा अन्य की तलाश जारी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |